Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar BSEB STET 2023: आज इतने बजे से करें बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन, Notification जारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 12:40 PM (IST)

    Bihar BSEB STET 2023 Notification बीएसईबी एसटीईटी नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर 1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए घोषित सिलेबस के मुताबिक पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) विषयों के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजित किया जाना है। परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।

    Hero Image
    Bihar BSEB STET 2023 Notification: आवेदन इस परीक्षा के विशेष पोर्टल, bsebstet.com पर करें।

    Bihar BSEB STET 2023 Notification: बिहार एसटीईटी परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा बिहार एसटीईटी 2023 नोटिफिकेशन आज यानी बुधवार, 9 अगस्त को जारी किया गया। बीएसईबी एसटीईटी नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार माध्यमिक कक्षाओं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर 1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए घोषित सिलेबस के मुताबिक पेपर 2 (उच्च माध्यमिक) विषयों के लिए बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 का आयोजित किया जाना है। हालांकि, परीक्षा तिथि का एलान फिलहाल नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar BSEB STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन आज इतने बजे से

    बिहार बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक उम्मीदवार बीएसईबी एसटीईटी 2023 के लिए आवेदन आज यानी 9 अगस्त से कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा के विशेष पोर्टल, bsebstet.com पर विजिट करना होगा। हालांकि, परीक्षा से सम्बन्धित अपडेट के लिए उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com पर भी ले सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आज शाम 4.30 बजे से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 23 अगस्त 2023 की दोपहर तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    बिहार BSEB STET 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    Bihar BSEB STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु आवेदन शुल्क

    बिहार एसटीईटी 2023 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एक पेपर के लिए जनरल, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 960 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 760 रुपये शुल्क भरना होगा। वहीं, दोनों पेपरों के लिए जनरल, बीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1440 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 1140 रुपये देना होगा।

    यह भी पढ़ें - Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें फीस और लास्ट डेट सहित सब अपडेट