Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें फीस और लास्ट डेट सहित सब अपडेट
Bihar STET 2023 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए- 760 रुपये रुपये देने होंगे। वहीं अगर कोई कैंडिडेट्स दोनों पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 1140 रुपये देने होंगे। बिहार एसटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है।

एजुकेशन डेस्क। Bihar STET 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी सूचना के मुताबिक, एसटीईटी 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज, 9 अगस्त, 2023 से शुरू हो जाएगी। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स शाम 4:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। बिहार एसटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023 भरने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Bihar STET 2023: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
कक्षा 10 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
कक्षा 12 की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र, अगर लागू हो
ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
भूतपूर्व सैनिक प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
बीएड मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
आवास प्रमाण पत्र
Bihar STET 2023: ये देनी होगी फीस
सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए - 960 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, दोनों पेपर के लिए 1440 रुपये देना होगा। इसके अलावा, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को केवल पेपर 1 या पेपर 2 के लिए- 760 रुपये रुपये देने होंगे। वहीं, अगर कोई कैंडिडेट्स दोनों पेपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें 1140 रुपये देने होंगे।
Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा।
- इसके बाद, होमपेज के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें। अब लॉगिन करने के लिए अपने नंबर पर प्राप्त उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद, आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब आवेदन पत्र भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म की समीक्षा करें और इसके बाद सबमिट बटन पर प्रेस करें।
- अब उम्मीदवार उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।