Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड परीक्षार्थियों को बड़ा झटका, 66 हजार नहीं दे पाएंगे Board एग्जाम, पढ़ें वजह
हाल ही में बिहार बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी ...और पढ़ें
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। 66 हजार परीक्षार्थियों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बीएसईबी वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। इसकी वजह है कि यह सभी स्टूडेंट्स सेंटअप परीक्षा में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेल हो गए हैं। सेंटअप एग्जाम में सफलता हासिल नहीं करने के चलते अब ये फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में भी शामिल नहीं हो पाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि असफल होने वाले इन छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही अब थ्योरी एग्जाम के लिए भी इन स्टूडेंट्स को हॉल टिकट नहीं उपलब्ध कराएं जाएंगे। वहीं, जिन स्टूडेंट्स के लिए मार्क्स अच्छे नहीं आए हैं, उनके लिए स्पेशल क्लासेस चलाई जा रही हैं, जिससे वे अपनी कमियों पर काम करके प्रदर्शन को अच्छा कर सकें। बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने लिए सेंटअप एग्जाम में पास होना जरूरी है।
Bihar Board Exam 2024: बिहार बोर्ड ने जारी किए प्रैक्टिकल एग्जाम एडमिट कार्ड
हाल ही में बिहार बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक प्रैक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी स्कूलों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। बोर्ड की ओर से जारी निर्देशानुसार ही शिक्षण संस्थानों को प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित करनी होगी।
Bihar Board Exam 2024: 1 फरवरी से शुरू होंगे बिहार बोर्ड एग्जाम
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का आयोजन एक फरवरी से 12 फरवरी तक किया जाएगा। वहीं, मैट्रिक वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेंगी। यह परीक्षा भी दो पालियों में ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: BSSTET 2023: आज है बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट, ऐसे करें अप्लाई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।