सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई, कल तक रहेगा एप्लीकेशन फीस जमा करने का मौका
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2025) एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 23 जनवरी 2025 निर्धारित है। ऐसे में इच्छुक अभिभावक जो अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में एडमिशन दिलवाना चाहते हैं वे तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आवेदन के बाद एप्लीकेशन फीस कल यानी 24 जनवरी 2025 तक जमा की जा सकती है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2025) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 23 जनवरी 2025 है। ऐसे में जो भी अभिभावक अपने बच्चों को कक्षा 6 एवं 9 में सैनिक स्कूल में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।
इस तरीके से करें आवेदन
इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभिभावक स्वयं ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं, इनको फॉलो कर आसानी से एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। स्टेप्स से साथ ही आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है।
- AISSEE 2025 Application Form भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरें और पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अब निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।
कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क
इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 800 रुपये का भुगतान करना होगा वहीं एससी/ एसटी वर्ग को एप्लीकेशन फीस 650 रुपये जमा करनी होगी। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है। एप्लीकेशन फीस कल यानी 24 जनवरी तक जमा की जा सकती है।
इन डेट्स में करेक्शन का रहेगा मौका
अगर किसी अभिभावक से अपने बच्चे के फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाती है तो उन्हें एनटीए की ओर से उसमें सुधार का मौका दिया जायेगा। एनटीए की ओर से करेक्शन विंडो 26 से लेकर 28 जनवरी 2025 तक ओपन की जाएगी। इसके बाद वे इन डेट्स के अंदर ऑनलाइन माध्यम से लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसमें संशोधन कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।