Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISHE: हायर एजुकेशन में दाखिला लेने में लड़कों से आगे निकली लड़कियां, पिछले 8 सालों में इतना बढ़ा है नामांकन

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 10:46 AM (IST)

    उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के कराए गए नामांकन साल 2020-21 में 4.14 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 4.33 करोड़ हो गया है। वहीं अगर साल 2014-15 को देखें तो यह 3.42 करोड़ था। वहीं हायर एजुकेशन में महिलाओं के प्रवेश के आंकड़ों पर गौर करें तो यह साल 2014-2015 में 1.57 करोड़ से बढ़कर साल 2021-22 में 2.07 करोड़ हो गया है।

    Hero Image
    AISHE: हायर एजुकेशन में दाखिला लेने लड़कों से आगे निकली लड़कियां, छात्राओं के नामंकन में 51 % का हुआ इजाफा

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हायर एजुकेशन में दाखिला लेने में लड़कियों ने अब लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले वर्षो के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने उच्च शिक्षा में ज्यादा नामंकन करवाया है। यह जानकारी ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) की रिपोर्ट में सामने आई है। इसके मुताबिक, उच्च शिक्षा के लिए छात्र-छात्राओं के कराए गए नामांकन साल 2020-21 में 4.14 करोड़ से बढ़कर 2021-22 में 4.33 करोड़ हो गया है। वहीं, अगर साल 2014-15 को देखें तो यह 3.42 करोड़ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, हायर एजुकेशन में महिलाओं के प्रवेश के आंकड़ों पर गौर करें तो यह साल 2014-2015 में 1.57 करोड़ से बढ़कर साल 2021-22 में 2.07 करोड़ हो गया है। सर्वेक्षण में यह भी कहा गया है कि साल 2014-15 की तुलना में 2021-22 में महिला एससी छात्रों के नामांकन में 51% की वृद्धि (31.71 लाख) हुई है। वहीं, इस संबंध में एएनआई ने एक ट्वीट करके जानकारी दी है। 

    शिक्षा मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षा पर हुए ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (All India Survey on Higher Education, AISHE) (एआईएसएचई) रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014-15 से 341 विश्वविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर के संस्थान स्थापित किए गए हैं। वहीं, महिला शिक्षकों की संख्या 2014-15 में 5.69 लाख से बढ़कर साल 2021-22 में 6.94 लाख हो गई है।

    यह भी पढ़ें: 41 फीसदी मैथ्स टीचर्स ने ग्रेजुएशन लेवल पर नहीं पढ़ा है Maths सब्जेक्ट, TISS की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    यह भी पढ़ें: CBSE Board: इस साल से सीबीएसई स्टूडेंट्स को मिलेगा साल में दो बार बोर्ड एग्जाम देने का मौका, पढ़ें पूरी अपडेट