Air Force Group X & Y Exam 2021: कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते वायु सैनिक भर्ती परीक्षा स्थगित, सीएएसबी फिर से घोषित करेगा तारीखें
Air Force Group X Y Exam 2021 केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड (सीएएसबी) ने ग्रुप X और ग्रुप Y के सेलेक्शन टेस्ट को स्थगित कर दिया है। सीएएसबी द्वारा स्थगित किये जाने की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर 12 अप्रैल को जारी की गयी।

b कोविड-19 महामारी के फिर से बढ़ रहे मामलों और रोकथाम के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा लगाये जा रहे प्रतिबंधों के चलते शैक्षणिक कार्यों, कक्षा परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी असर होता जा रहा है। एक के बाद विभिन्न प्रतियोगी एवं भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड (सीएएसबी) ने ग्रुप X और ग्रुप Y के अंतर्गत वायु सैनिकों भर्ती के भर्ती के लिए आयोजित किये जाने वाले सेलेक्शन टेस्ट को स्थगित कर दिया है। सीएएसबी द्वारा एयरमेन ग्रुप X एवं Y परीक्षा स्थगित किये जाने से सम्बन्धित सूचना ऑफिशियल वेबसाइट, airmenselection.cdac.in पर पर सोमवार, 12 अप्रैल 2021 को जारी की गयी। बता दें कि सीएएसबी द्वारा ग्रुप X और ग्रुप Y (01/2022) ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 तक किया जाना था।
नई परीक्षा तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट पर
सीएएसबी द्वारा जारी अपडेट के अनुसार ग्रुप एक्स एवं वाई का स्थगित परीक्षा को लेकर फ्रेश अपडेट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा सभी उम्मीदवारों से अपील की गयी है कि वे सीएसबी की वेबसाइट पर नियमित से विजिट करते रहें। दूसरी तरफ, हालांकि, उम्मीदवार सीएएसबी पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके परीक्षा से सम्बन्धित जानकारी ले सकते हैं, इसके लिए उम्मीदवार टेलीफोन नंबरों - 020-25503105/106 पर कॉल कर सकते हैं।
बता दें कि भारतीय वायु सेना में ग्रुप एक्स और वाई में वायु सैनिकों की भर्ती के लिए (इनटेक 01/2022) अधिसूचना जनवरी 2021 में जारी की गयी थी। आवेदन की प्रक्रिया 22 जनवरी से 7 फरवरी 2021 तक चली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।