एजुकेशन डेस्क। AIMA MAT Scorecard 2023 : मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट स्कोर कार्ड फरवरी सेशन के लिए जारी कर दिया गया है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (All India Management Association, AIMA) ने MAT फरवरी 2023 परीक्षा के लिए नतीजों के साथ-साथ स्कोर कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर रिलीज किया है। इस संबंध में ऑफिशियल पोर्टल पर एक सूचना भी जारी की गई है। इसके मुताबिक,“फरवरी MAT 2023 स्कोरकार्ड अभी लाइव हैं। देखने और डाउनलोड करने के लिए अपने संबंधित डैशबोर्ड में लॉग इन करें। अभ्यर्थियों की सहूलयित के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

How to download MAT scorecard 2023: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं। इसके बाद MAT 2023 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब पूरा नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, राज्य और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद MAT 2023 के परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे। अब डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

स्कोर कार्ड में ये डिटेल्स है  मेंशन 

MAT 2023 स्कोरकार्ड में परीक्षा का रोल नंबर, जन्म तिथि, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक, MAT 2023 स्कोरकार्ड की वैधता, प्रतिशतक, उम्मीदवार का जेंडर, पता जैसे विवरण होंगे। सीबीटी मोड में यह परीक्षा 04 मार्च 2023 को आयोजित की गई थी। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (All India Management Association, AIMA) की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

यह भी पढ़ें: IIT JAM 2023 Result आईआईटी गुवाहाटी अगले सप्ताह jam.iitg.ac.in पर करेगा जारी, 12 फरवरी को हुई थी परीक्षा

यह भी पढ़ें: MH SET Admit Card 2023: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड रिलीज, unipune.ac.in पर करें डाउनलोड

Edited By: Nandini Dubey