एजुकेशन डेस्क। IIT JAM 2023 Result date: आईआईटी गुवाहाटी अगले सप्ताह ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर (Joint Admissions Test for Masters, JAM exam 2023) नतीजों की घोषणा करेगा। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT गुवाहाटी अगले सप्ताह में 22 मार्च, 2022 को JAM 2023 परिणाम घोषित करेगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर अपना परिणाम देख सकेंगे।
12 फरवरी को हुई थी परीक्षा
आईआईटी गुवाहाटी ने 12 फरवरी, 2023 को IIT JAM परीक्षा 2023 आयोजित की थी। यह परीक्षा सात विषयों - जैव प्रौद्योगिकी, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, Geology, गणितीय सांख्यिकी, गणित और भौतिकी के लिए आयोजित की गई थी। परिणाम घोषित होने के बाद, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है वे अपने संबंधित पाठ्यक्रमों के लिए योग्य हैं, वे प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार, प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म 11 अप्रैल, 2023 से शुरू होंगे। उम्मीदवार 25 अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।
IIT JAM 2023 परीक्षा का आयोजन IIT द्वारा ऑफर किए जाने वाले मास्टर्स प्रोगाम में एडमिशन के लिए किया जाता हैं। JAM स्कोर IIT भुवनेश्वर, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT इंदौर, IIT हैदराबाद, IIT गुवाहाटी, IIT गांधीनगर, IIT जोधपुर, IIT कानपुर, IIT तिरुपति, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास, IIT पटना, IIT रुड़की, IIT रोपड़ , आईआईटी बीएचयू, आईआईटी भिलाई द्वारा स्वीकार किए जाएंगे।
How to Check IIT JAM 2023 Result: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाना होगा। अब स्क्रीन पर उपलब्ध IIT JAM 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर नया लॉगिन पेज दिखाई देगा। अब आवश्यक क्रेडेंशियल्स जैसे नामांकन संख्या, जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें। अब IIT JAM 2023 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। अब IIT JAM रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका कुछ प्रिंटआउट ले लें