एजुकेशन डेस्क। MH SET Admit Card 2023: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड रिलीज हो चुके हैं। सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University, SPPU) ने 38वीं MH SET परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट unipune.ac.in पर जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने यूजरआईडी नाम या आवेदन नंबर एंटर करके एमएच SET हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

जारी अधिसूचना के मुताबिक, महाराष्ट्र और गोवा राज्यों के लिए MH SET परीक्षा 26 मार्च 2023 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन उम्मीदवार को सेट एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र के साथ-साथ वे अतिरिक्त फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि ले जाना चाहिए। इसके बिना कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। 

MH SET Admit Card 2023: महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी https://setexam.unipune.ac.in/ पर जाएं।

होमपेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करें, जिसमें 'डाउनलोड एडमिट कार्ड बाय लॉगइन' या 'डाउनलोड एडमिट कार्ड बाय एप्लिकेशन नंबर' या 'डाउनलोड एडमिट कार्ड बाय स्टूडेंट नेम' लिखा हो। अब लॉगइन क्रेंडिश्यल्स प्रदान करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अब प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। SET प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।

बता दें कि महाराष्ट्र स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में पेपर 1 और पेपर 2 होंगे। पेपर 1 में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक 2 अंकों का होगा। वहीं, पेपर 2 में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा। दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Edited By: Nandini Dubey