Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AILET 2023: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेस टेस्ट समाप्त, आंसर-की NLU दिल्ली जल्द ही करेगा जारी, ऐसे करें डाउनलोड

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 09:50 AM (IST)

    AILET 2023 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआइएलईटी) 2023 का आयोजन रविवार 11 दिसंबर 2022 को किया। परीक्षा में सम्मिलित हुए ...और पढ़ें

    Hero Image
    एआइएलईटी 2023 आंसर-की डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, nludelhi.ac.in पर एक्टिव किया जाएगा।

    एजुकेशन डेस्क। AILET 2023: एआइएलईटी 2023 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली द्वारा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआइएलईटी) 2023 का आयोजन रविवार, 11 दिसंबर 2022 को देश भर के 39 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया गया। एनएलयू दिल्ली में संचालित होने वाले बीएएलएलबी ऑनर्स, एलएलएम और पीएचडी कोर्सेस में अगले साल दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा रविवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे एकल पाली में आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर एजुकेशन वेबसाइट जागरणजोश डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्वेश्चन पेपर मॉडरेट डिफिकल्ट लेवल का रहा। सेक्शनवाइज बात करें तो लॉजिकल रीजनिंग डिफिकल्ट सेक्शन था, जबकि इंग्लिश लैंग्वेज के क्वेश्चन मॉडरेट डिफिकल्ट और करेंट अफेयर्स व जीके ईजी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - SSC CHSL Notification 2022: 4500 रिक्तियों के साथ जारी हुआ सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन 4 जनवरी तक

    AILET 2023: आंसर-की NLU दिल्ली जल्द ही करेगा जारी

    ऐसे में जबकि बीएएलएलबी, एलएलएम और पीएचडी दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है, इसमें सम्मिलित लाखों उम्मीदवारों को अब एआइएलईटी 2023 आंसर-की का इंतजार है। एनएलयू दिल्ली द्वारा एआइएलईटी आंसर-की 2023 डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के उत्तर कुंजी जल्द ही उपलब्ध करा देगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आंसर-की जारी होने के बाद इस उनकी आपत्तियों को एनएलयू आमंत्रित करेगा, जिसकी समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - KVS Recruitment 2022: शुरू हुए केंद्रीय विद्यालयों में 13404 पदों के लिए आवेदन, ये रहा ऑनलाइन अप्लाई लिंक

    AILET 2023: आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

    साथ ही, उम्मीदवारों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि एनएलयू दिल्ली एआइएलईटी 2023 आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट, nludelhi.ac.in पर जारी करेगा और जहां इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवार इस लिंक के माध्यम से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे और दिए गए एक्टिव लिंक से अपनी आपत्तियों को भी दर्ज करा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - JKSSB Recruitment 2022: जम्मू व कश्मीर लोक निर्माण विभाग में 1045 पदों पर भर्ती के अधिसूचना जारी