AIBE 18 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट पर ये है लेटेस्ट अपडेट, पढ़ें कब होंगे घोषित
कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि एआईबीई 18वीं रिजल्ट के बारे में अभी तक बीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दी गई है इसलिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेसबाइट allindiabarexamination.com पर जाकर नतीजों की डेट और टाइम के बारे में अपडेट प्राप्त करनी चाहिए। एआईबीई 18 परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ बीसीआई द्वारा फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट का इंतजार कैंडिडेट्स लंबे समय से कर रहे हैं। अभ्यर्थी जानना चाह रहे हैं कि नतीजों का एलान कब होगा। इस संबंध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया, बीसीआई की ओर से भी परिणाम की तारीख और समय के बारे में कोई सूचना भी अभी तक जारी नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने में जारी कर सकता है। अब अगर ऐसा होता है तो जनवरी के अंत तक नतीजों का एलान हो सकता है।
कैंडिडेट्स इस बात को न भूलें कि एआईबीई 18वीं रिजल्ट के बारे में अभी तक बीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं दी गई है इसलिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेसबाइट allindiabarexamination.com पर जाकर नतीजों की डेट और टाइम के बारे में अपडेट प्राप्त करनी चाहिए। एआईबीई 18 परीक्षा के परिणाम के साथ-साथ बीसीआई द्वारा फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जाएगी।
AIBE 18 Result 2023: 10 दिसंबर को हुआ था ऑल इंडिया बार एग्जाम
बीसीआई की ओर से एआईबीई 18 परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 12 दिसंबर, 2023 को जारी की गई थी और आपत्ति विंडो 20 दिसंबर, 2023 तक खोली गई थी।
AIBE 18 Result 2023: ऑल इंडिया बार एग्जाम रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
एआईबीई 18वीं रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexanation.com पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध एआईबीई 18 रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। अब सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।