Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushinagar News: मुठभेड़ में पुलिस की गोली से गौ तस्कर घायल, 25 हजार का इनामी है बदमाश; दर्ज हैं कई मुकदमे

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 10:56 AM (IST)

    कुशीनगर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार तड़के मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को तुर्कपट्टी व विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। बदमाश को खिलाफ जिले के कई थानों में गौ वध सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में जुटी थी। बदमाश के पास से हथियार भी बरामद किया गया।

    Hero Image
    मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल गौ तस्कर गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राजापाकड़ (कुशीनगर), जागरण संवाददाता। जिले के तुर्कपट्टी क्षेत्र के सपही टड़वा नहर के पास रविवार की मध्यरात्रि तुर्कपट्टी व विशुनपुरा पुलिस के साथ संयुक्त मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक अदद तमंचा, एक खोखा व तीन कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    रात्रिगश्त के दौरान असलहाधारी अपराधी द्वारा क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की सूचना पर एसओ तुर्कपट्टी अनिल कुमार सिंह व एसएचओ विशुनपुरा रामसहाय चौहान के नेतृत्व में दोनों थानों की फोर्स सीताराम चौराहा पर वाहनों की जांच में जुट गईं। इस दौरान पुलिस ने पूरब दिशा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमा गांव के रास्ते भागने लगा। दोनों टीमों ने अलग-अलग दिशा से अपराधी को उक्त नहर पर स्थित जिन्न बाबा के स्थान के समीप घेर लिया। अपने को पुलिस घिरा देख उसने तमंचा निकाल फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अपराधी के दाएं पैर में लगी तो वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से उक्त वस्तुएं बरामद हुईं।

    अपराधी की पहचान कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर निवासी मो. आलमगीर के रुप में हुई। इनाम घोषित अपराधी पर तुर्कपट्टी थाने मे एक चोरी, एक गोवध व आर्म्स एक्ट,  विशुनपुरा थाने में भी एक चोरी, एक गोवध व आर्म्स एक्ट तथा पडरौना कोतवाली में गोवध सहित कुल पांच मामले दर्ज हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में तुर्कपट्टी थाने के कांस्टेबल वरुण यादव, विनीत सिंह, आनंद कुमार व विशुनपुरा थाने के हेड कांस्टेबल रामनिवास भार्गव, कांस्टेबल रत्नाकर सिंह व सुपर सर्जन बिंद शामिल रहे।

    क्या कहती है पुलिस

    एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गत शनिवार को विजयपुर उत्तरपट्टी में घटित गोवध के मामले में आलमगीर तलाश की जा रही थी। घायल अपराधी को कुबेरस्थान सीएचसी ले जाया गया वहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज जारी है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें, CBI Raid: कुशीनगर के पंजाब नेशनल बैंक की छितौनी शाखा पर सीबीआई की छापेमारी, टीम ने मैनेजर को किया गिरफ्तार

    इसे भी पढ़ें, UP: कुशीनगर में बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे की कुदाल से काटकर की हत्या, भयहु को भी किया मरणासन्न