Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: कुशीनगर में बंटवारे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे की कुदाल से काटकर की हत्या, भयहु को भी किया मरणासन्न

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 10:54 AM (IST)

    कुशीनगर जिले में दिल दहलाने वाली घटना शनिवार की देर रात में हुई। मकान का विवाद करीब 15 दिनों से चल रहा था। इसी बात को लेकर रात में सोते समय बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुदाल से हमला बोल दिया। भाई की हत्या के बाद उसकी पत्नी पर भी हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्यारोपित व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    बड़े भाई द्वारा छोटे भाई रुदल की हत्या। (फाइल फोटो)

    कसया (कुशीनगर), जागरण संवाददाता। मकान के बंटवारे के विवाद को लेकर शनिवार की देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। बचाने आई भयहु (छोटे भाई की पत्नी) के सिर पर भी प्रहार कर मरणासन्न कर दिया। घटना कसया थाने के मथौली की है। पुलिस ने मृतक की बेटी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    देवरिया के तरकुलवा थाने के गांव कौलाचक के राजेंद्र गुप्ता (60 वर्ष ) व छोटे भाई रुदल (50 वर्ष ) की मथौली में सपहा रोड पर संयुक्त मकान है। राजेंद्र का परिवार इसी मकान में रहता है। छोटा भाई रुदल अपने मौसी के घर तुर्कपट्टी रहता है। 15 दिन से दोनों भाइयों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की शाम से ही दोनों भाई इसी विवाद को लेकर झगड़ रहे थे।

    इसे भी पढ़ें, ट्रेन में पत्नी व बच्चे से हुई बदसुलूकी तो नाराज होकर दे दी बम होने की सूचना, GRP ने आरोपित को किया गिरफ्तार

    छत पर सो रहे थे घर के अन्य सदस्य

    परिवार के अन्य सदस्य छत पर व दोनों भाई दरवाजे पर सोए थे। रात में लगभग एक बजे बड़े भाई राजेंद्र ने कुदाल से रुदल के सिर पर कई प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी 50 वर्षीय ज्ञानती देवी बीच बचाव के लिए आईं तो उनके सिर पर भी कुदाल से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    घायल ज्ञानती की फाइल फोटो-

    इसे भी पढ़ें, Gorakhpur News: बेटे ने बाप से मांगी पांच लाख की फिरौती, ऑनलाइन गेम में रुपये हारने पर रची अपहरण की साजिश

    बेटी ने कमरे में भागकर बचाई जान

    रुदल के साथ रह रही उसकी अविवाहित पुत्री ने खुद को कमरे में बंद कर जान बचाई और पुलिस को घटना की सूचना दिया। हत्यारोपित व उसके पुत्र सतीश को पुलिस ने घर से ही गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक डा. आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतक की पुत्री माधुरी गुप्ता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।