CBI Raid: कुशीनगर के पंजाब नेशनल बैंक की छितौनी शाखा पर सीबीआई की छापेमारी, टीम ने मैनेजर को किया गिरफ्तार
पंजाब नेशनल बैंक की छितौनी शाखा पर अचानक सीबीआइ की छापेमारी से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोगों में तरह- तरह की चर्चाएं होने लगीं। वहीं सीबीआई टीम ने पूछताछ करने के साथ ही छितौनी शाखा के मैनेजर सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मामले को बताने में अभी सीबीआई टीम के सदस्य परहेज कर रहे हैं।

खड्डा, जागरण संवाददाता: हनुमानगंज थाने के छितौनी कस्बा के पीएनबी में शनिवार को दोपहर लगभग तीन बजे एक युवक की शिकायत पर पहुंची केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई ) लखनऊ की टीम ने छापेमारी कर बैंक मैनेजर को मुद्रा लोन के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। इसके बाद टीम बैंक में ही लगभग दो घंटे तक युवक, मैनेजर व वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की।
आरोपित लखनऊ के थाना नाका हिंडोला के मोहल्ला नाका हिंडोला के रहने वाला सौरभ कुमार राजवंशी है, जिसे सीबीआई टीम गिरफ्तार कर साथ ले गई। वह डेढ़ वर्ष पहले छितौनी के पीएनबी ब्रांच में स्थानांतरित होकर आया था। सीबीआई के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से मना करते हुए कहे कि प्रेसनोट से जानकारी दी जाएगी। आठ सदस्यीय टीम में से तीन अधिकारी फाइलों की जांच कर रहे हैं।
पीड़ित को चार माह से लगवा रहा था चक्कर
छितौनी कस्बा में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाने वाले व्यापारी प्रदीप कुशवाहा अपनी दुकान में सामान बढ़ाने के लिए पीएनबी मैनेजर से एक लाख 90 हजार रुपये मुद्रा ऋण के लिए चार माह पहले आवेदन किया। हालांकि, वह पहले ही इसी बैंक से 50 हजार रुपये मुद्रा लोन लिए थे।
मैनेजर के कहने पर वह 50 हजार रुपये बैंक में वापस जमा कर दिए, ताकि उसको एक लाख 90 हजार रुपये मिल सके। ऋण अदा करने के के बावजूद मैनेजर उसको चार माह से लोन के लिए दौड़ा रहा था।
लोन के लिए मांगी रिश्वत, हुई शिकायत
प्रदीप ने बताया कि बीते गुरुवार को मैनेजर ने कहा दौड़ते रह जाओगे, लोन नहीं मिलेगा। तुम्हारा सिबिल ठीक नहीं है। लोन चाहिए तो 27 हजार रुपये दो। इसके बाद व्यापारी ने शनिवार को रिश्वत के रुपये को देने की बात कह दुकान वापस चला गया। इसकी सूचना सीबीआई लखनऊ को दे दी।
दोपहर बाद दो वाहनों से छितौनी पहुंची सीबीआई टीम ने व्यापारी से संपर्क कर उसे बैंक भेजा। जैसे ही वह मैनेजर से वार्ता कर उसे रिश्वत के दस हजार रुपये दिए सीबीआई ने उसे पकड़ लिया। लगभग दो घंटे तक सीबीआई टीम बैंक कर्मियों, आरोपित मैनेजर व शिकायतकर्ता से पूछताछ की। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इस दौरान हनुमानगंज थाने के एसआइ मनोज द्विवेदी मयफोर्स तैनात रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।