Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stanford University UG Admission 2022: जानें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस उनकी फीस

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2022 12:57 PM (IST)

    Stanford University UG Admission 2022 यदि आप विश्व की तीसरे नंबर के विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप यहां टॉप अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस और उनकी फीस के बारे में जान सकते हैं। साथ ही इनके लिए स्कॉलरशिप जान सकते हैं।

    Hero Image
    स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (QS रैंकिंग 3) से स्नातक की पढ़ाई के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Stanford University UG Admission 2022: यदि आप विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों में स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। विश्वविद्यालयों की Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में तीसरे स्थान पर पर अमेरिका के स्टैनफोर्ड कैलीफोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1885 में हुई थी और यहां आठ स्कूलों में विभिन्न स्ट्रीम के 69 अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस का संचालन किया जाता है। वहीं, स्टैनफोर्ड के अंडर-ग्रेजुएट टॉप यूजी कोर्सेस में बीए इकनॉमिक्स, बीएससी केमिकल इंजीनियरिंग, बीएससी बॉयोलॉजी, बीएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ट्रैक), बीएससी मैटेरियल्स साइंस एण्ड इंजीनियरिंग और बीएससी मेकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Stanford University Admission 2022: स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के ये हैं पॉपुलर कोर्सेस, जानें फीस और स्कॉलरशिप

    Stanford University UG Admission 2022: स्टैनफोर्ड टॉप यूजी कोर्सेस की फीस

    वहीं, बात करें इन टॉप कोर्सेस के लिए सालाना फीस की तो बीए इकनॉमिक्स की 53 लाख रुपये, बीएससी केमिकल इंजीनियरिंग की 56 लाख रुपये, बीएससी बॉयोलॉजी 53 लाख रुपये, बीएससी कंप्यूटर साइंस (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ट्रैक) 56 लाख रुपये, बीएससी मैटेरियल्स साइंस एण्ड इंजीनियरिंग की 56 लाख रुपये और बीएससी मेकेनिकल इंजीनियरिंग की फीस 56 लाख रुपये है। विभिन्न यूजी कोर्सेस के लिए सालाना फीस के साथ-साथ स्टूडेंट्स को रहने-खाने व अन्य जरूरी सुविधाओं पर भी खर्च करना होता है, जो कि सालाना करीब 12 लाख रुपये तक होता है। स्टैनफोर्ड की यूजी फीस से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, stanford.edu पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - एमआइटी में पढ़ाई का खर्चा: 50 लाख से अधिक है बजट तो पढ़ सकते हैं विश्व की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में

    Stanford University UG Admission 2022: स्टैनफोर्ड में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप

    विश्व की तीसरे नंबर के विश्वविद्यालय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के अपने सपने को पूरा करने में स्टूडेंट्स यहां की स्कॉलरशिप और फाइनेंशियल असिस्टेंस का सहारा ले सकते हैं। इनमें स्कॉलरशिप, फेडरल ग्रांट्स, स्टेट ग्रांट्स, स्टूडेंट्स इंप्लॉयमेंट, आउटसाइड स्कॉलरशिप, लोन, आदि शामिल हैं। अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट, stanford.edu पर ऐडमिशन सेक्शन में जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - MIT Admission 2022: एमआइटी एक बार विश्व की नंबर वन यूनिवर्सिटी, जानें किन यूजी कोर्सेस में होता है दाखिला

    comedy show banner
    comedy show banner