Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MIT Admission 2022: ये योग्यता रखने वाले स्टूडेंट्स पा सकेंगे विश्व की नंबर वन यूनिवर्सिटी एमआइटी में दाखिला

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 03:18 PM (IST)

    MIT Admission 2022 वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में पहले स्थान पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में यूजी पीजी पीएचडी दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को कोर्स के अनुसार निर्धारित योग्यता प्राप्त की होनी चाहिए। साथ ही विभिन्न सर्टिफिकेशन में निर्धारित न्यूनतम स्कोर भी प्राप्त होना चाहिए।

    Hero Image
    एमआइटी एडमिशन 2022 के अंतर्गत जानें विभिन्न यूजी, पीजी, पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए योग्यता।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Massachusetts Institute of Technology (MIT) Admission 2022: यदि आप विश्व की नंबर 1 यूनिवर्सिटी से यूजी, पीजी की पढ़ाई या रिसर्च करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा हाल ही में जार की गई वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में पहले स्थान पर अमेरिका (यूएसए) के मैसाचुसेट्स राज्य के कैंब्रिज शहर में स्थित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) है। एमआइटी में अलग-अलग विषय/स्ट्रीम में 7 माह से लेकर 5 वर्ष तक की अवधि के अंडर-ग्रेजुएट (यूजी), ग्रेजुएट (पीजी) और शोध (पीएचडी) स्तर के कई कोर्स संचालित किए जाते हैं। इन कोर्सेस की सालाना फीस 50 हजार अमेरिकी डॉलर (39 लाख रुपये) से लेकर 80 हजार अमेरिकी डॉलर (60 लाख रुपये) तक है। हालांकि, इन कोर्सेस दाखिले के लिए फीस का इंतजाम करने पहले स्टूडेंट्स को कुछ योग्यताएं सुनिश्चित करनी होती हैं, जो कि निम्नलिखित हैं:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - MIT Admission 2022: इन स्कॉलरशिप से कर सकते हैं विश्व की नंबर वन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई, जानें आवेदन प्रक्रिया

    MIT Admission 2022: एमआइटी दाखिल के लिए ये योग्यताएं है जरूरी

    बैचलर (यूजी) डिग्री कोर्सेस के लिए उम्मीदवारों को 60 सी 80 फीसदी अंकों 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, मास्टर्स (ग्रेजुएट) कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को सम्बन्धित विषय के साथ चार वर्ष की अवधि का स्नातक कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही, छात्रों के स्नातक स्तर पर फर्स्ड या सेकेंड डिविजन या कम से कम 4.5 जीपीए प्राप्त होना चाहिए। दूसरी तरफ, रिसर्च (पीएचडी) के लिए सम्बन्धित कोर्स में मास्टर्स (पीजी) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इनके अतिरिक्त, स्टूडेंट्स को अंग्रेजी भाषा में कुशलता साबित करने के लिए IELTS/TOFEL का अच्छा स्कोर अर्जित किया होना चाहिए। एमबीए जैसे कुछ कोर्सेस में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स के पास कम से कम 2 वर्ष का कार्यानुभव भी होना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- MIT Admission 2022: एमआइटी एक बार विश्व की नंबर वन यूनिवर्सिटी, जानें किन यूजी कोर्सेस में होता है दाखिला

    उपरोक्त योग्यताओं के साथ-साथ स्टूडेंट्स को दाखिले लिए जाने वाले विषय/स्पेशियलाइजेशन के अनुसार न्यूनतम सैट स्कोर (1500), जीमैट स्कोर (650), जीआरई स्कोर (160), पीटीई स्कोर (70), डुओलिंगो स्कोर (35), TOFEL (110), IELTS (7.5), आदि भी प्राप्त किया होना चाहिए। एमआइटी में दाखिले से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, mit.edu या mitadmissions.org पर जाएं।

    यह भी पढ़ें - एमआइटी में पढ़ाई का खर्चा: 50 लाख से अधिक है बजट तो पढ़ सकते हैं विश्व की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में