Move to Jagran APP

Medical Courses without NEET: नही हुए सफल नीट यूजी में? न हों परेशान, इन बेहतरीन कोर्सेस का है विकल्प

Medical Courses without NEET यदि आप एनटीए द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के नतीजों नीट यूजी रिजल्ट 2022 में सफल नहीं हुए या आपकी अच्छी रैंक नहीं आई है तो आपके पास बिना नीट के दाखिला वाले यूजी कोर्सेस का भी विकल्प है।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Thu, 08 Sep 2022 10:05 AM (IST)Updated: Thu, 08 Sep 2022 12:28 PM (IST)
Medical Courses without NEET: नही हुए सफल नीट यूजी में? न हों परेशान, इन बेहतरीन कोर्सेस का है विकल्प
बिना नीट के यूजी कोर्सेस करके भी मेडिकल और मेडिसीन में बना सकते हैं अच्छा कैरियर।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Medical Courses without NEET: देश भर के विभिन्न चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में यूजी मेडिकल (MBBS), डेंटल (BDS), आयुष (BAMS, BHMS, BUMS, BSMS), वेटेरिनरी (BVSc & AH) कोर्सेस में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेसीं (NTA) द्वारा 17 जुलाई 2022 को आयोजित प्रवेश परीक्षा के नतीजे बुधवार, 7 सितंबर 2022 को घोषित किए गए। परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। हालांकि, इनमें से 17 लाख से अधिक सम्मिलित हुए थे और इनमें से 9.9 लाख ही सफल घोषित किए गए। ऐसे में करीब 7 लाख उम्मीदवार ऐसे रहे जिन्हें नीट यूजी में उत्तीर्ण नहीं घोषित किया गया है। दूसरी तरफ, कई ऐसे स्टूडेंट्स भी हैं जो कि अच्छी रैंक न आने से मनपसंद कोर्स में दाखिला नहीं ले सकते हैं। इन सभी स्टूडेंट्स के लिए आइए जानते हैं जिनमें दाखिला बिना नीट परीक्षा के होता है और इन यूजी कोर्सेस की भी मेडिकल स्टूडेंट्स में अच्छा लोकप्रियता है:-

loksabha election banner

यह भी पढ़ें - NEET UG 2022 Topper AIR 1: तनिष्का 715 अंकों के साथ ऐसे बनीं टॉपर, 3 अन्य उम्मीदवारों के भी हैं बराबर अंक

Medical Courses without NEET: नीट से हटके पैरा-मेडिकल व मेडिसीन कोर्सेस का है विकल्प

मेडिकल में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास कई ट्रेडिशनल और एडवांस यूजी कोर्सेस का विकल्प है। इनमें बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT), बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (BOT), बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharma), बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एण्ड योगिक साइंसेस (BNYS), आदि का विकल्प है। इनमें से से ज्यादातर की कोर्स अवधि चार वर्ष होती है और इसके बाद कोर्से से सम्बन्धित संगठन में निर्धारित अवधि की इंटर्नशिप करनी होती है।

यह भी पढ़ें - NEET UG Result 2022: घोषित हुए नीट यूजी परिणाम, इन डायरेक्ट लिंक से देखें स्कोर और रैंक कार्ड

  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT), अवधि - 4 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (BOT), अवधि - 4 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharma), अवधि - 4 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ नैचुरोपैथी एण्ड योगिक साइंसेस (BNYS), अवधि - 4 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ साइंस - नर्सिंग (BSc Nursing), अवधि - 4 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ साइंस - बॉयोटेक्नोलॉजी (BSc Biotechnology), अवधि - 4 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ साइंस - माइक्रबॉयोलॉजी (BSc Microbiology), अवधि - 4 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ साइंस - कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी (BSc Cardiovascular Technology), अवधि - 3 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ साइंस - न्यूट्रिशन (BSc Nutrition), अवधि - 3 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ साइंस - जेनेटिक्स (BSc Genetics), अवधि - 3 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ साइंस - साइबर फोरेंसिक (BSc Cyber Forensic), अवधि - 3 वर्ष
  • कोर्स का नाम - बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी - बॉयोमेडिकल (BTech Biomedical), अवधि - 4 वर्ष

यह भी पढ़ें - फिजियोथेरेपिस्‍ट: राहत देने वाला करियर, यहां लगातार बढ़ रहीं जाब की संभावनाएं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.