Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blogging: ब्लॉगिंग में फेम पाने के साथ-साथ कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे बना सकते हैं इस फील्ड में भविष्य

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 06:09 PM (IST)

    Blogging ब्लॉगिंग कोई नया फील्ड नहीं है। हालांकि पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में यूथ का रुझान कुछ ज्यादा देखने को मिला है। अब तेजी से युवा इस तरफ आकर्षिक हो रहे हैं। कुछ फुल टाइम तो वहीं कुछ ऐसे हैं जो जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम ब्लॉग बना रहे हैं। बात करें इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए तो सबसे ज्यादा जरूरी क्रिएटिविटी है।

    Hero Image
    Blogging: ब्लॉगिंग है एक शानदार करियर ऑप्शन, जानिए इसमे कैसे बना सकते हैं भविष्य

     एजुकेशन डेस्क। Blogging: अमूमन सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते वक्त आमतौपर किसी न किसी ब्लॉगर की पोस्ट सामने आ ही जाती है। अब इनमें से कोई ट्रैवल से जुड़ा है तो कोई हेल्थ से। अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े ये ब्लॉगर आमतौर पर हर दिन कुछ न कुछ नई जानकारी अपने फॉलोअर के साथ शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी होती है। ऐसे में अगर आप भी इस फील्ड में आगे बढ़ने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ब्लॉगिंग में कैसे करियर बना सकते हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉगिंग कोई नया फील्ड नहीं है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में यूथ का रुझान कुछ ज्यादा देखने को मिला है। अब तेजी से युवा इस तरफ आकर्षिक हो रहे हैं। कुछ फुल टाइम तो वहीं कुछ ऐसे हैं, जो जॉब के साथ-साथ पार्ट टाइम ब्लॉग बना रहे हैं। बात करें इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए तो सबसे ज्यादा जरूरी क्रिएटिविटी है। क्योंकि, बिना इसके आप इस क्षेत्र में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकेंगे। आपको अपने कंटेट को अलग तरह से प्रेजेंट करने का हुनर आता है तो ही आप इसमे अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

    इन फील्ड में कर सकते हैं ब्लॉगिंग

    हेल्थ ,फैशन, फ़ूड, एजुकेशन, टूरिज्म और गैजेट्स समेत अन्य क्षेत्र के लिए ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

    रिसर्च पर करें फोकस 

    इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अपने ब्लॉग को दूसरे से अलग बनाने के लिए आपको जरूरी है कि आप, जिस क्षेत्र में हैं उससे जुड़े कंटेट लिखने या वीडियो बनाने के लिए खूब रिसर्च करें। अच्छे टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाएं, जिससे आपकी मार्केट में एक अलग पहचान बन सके। 

    पैसे के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

    इस क्षेत्र में पैसा कमाना थोड़ी देरी से शुरू होता है लेकिन, एक बार जब आपकी पहचान बन जाती है तो फिर धीरे-धीरे अच्छे पैसे मिलने लगते हैं। लोग आपको जानने लगते हैं तो आपको अलग-अलग प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हो जाते हैं। आप अपने प्राइवेट Blog पर प्रायोजित कंटेट पब्लिश कर सकते हैं। अगर आप ट्रैवल ब्लॉगर हैं तो आप अपनी यात्रा की तस्वीरे और वीडियो ट्रैवल वेबसाइट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।   

    यह भी पढ़ें: Career In Architecture: आर्किटेक्चर फील्ड में बनाना है करियर तो यहां जानें इससे जुड़ी हर डिटेल