Career In Architecture: आर्किटेक्चर फील्ड में बनाना है करियर तो यहां जानें इससे जुड़ी हर डिटेल
Career In Architecture इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए कैंडिडेट्स यूजी और पीजी दोनों लेवल की डिग्री ले सकते हैं। अगर कोई छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन स्तर ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क। Career In Architecture: देश भर में आर्किटेक्ट्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी वजह से एक यह उभरता हुआ करियर ऑप्शन बनकर सामने आ रहा है। अब अगर ऐसे में, आप भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आज हम, आपको बताने जा रहे हैं कि आर्किटेक्चर फील्ड में कैसे संवार सकते हैं अपना भविष्य। इसके अलावा, किन- किन प्रोफाइनल पर कर सकते हैं काम।
इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए कैंडिडेट्स यूजी और पीजी दोनों लेवल की डिग्री ले सकते हैं। अगर कोई छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन स्तर पर आगे बढ़ते हैं तो इसके लिए कैंडिडेट्स को 12वीं कक्षा में गणित और इंग्लिश के साथ और 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य होना चाहिए।
यूजी लेवल पर यह कोर्स है उपलब्ध
12वीं के बाद स्टूडेंट्स बी.आर्क प्रोगाम को सेलेक्ट कर सकते हैं। आम तौर पर यह कोर्स पांच साल का प्रोगाम है। इसमें डिजाइन, वास्तुकला का इतिहास, भवन निर्माण और कंप्यूटर एडेड डिजाइन (सीएडी) जैसे विषय शामिल होते हैं।
पीजी लेवल पर ये कोर्स है उपलब्ध
बीआर्क की डिग्री पूरी करने के बाद कैंडिडेट्स चाहें तो कैंडिडेट्स मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर (एम.आर्क) का विकल्प चुन सकते हैं। M.Arch दो साल का कोर्स होता है, जो वास्तुकला के विशिष्ट क्षेत्रों, जैसे अरबन डिजाइन और sustainable डिजाइन में एडवांस ट्रेनिंग प्रदान करता है।
इन प्रोफाइल्स पर कर सकते हैं काम
इस फील्ड में आगे बढ़ने वाले उम्मीदवार आर्किटेक्ट, आर्किटेक्चरल इंजीनियर, इंटीरियर डिजाइनर, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, अर्बन प्लानर, ग्रीन बिल्डिंग कंसल्टेंट, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कई अन्य प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं।
आर्किटेक्ट का ये होता है काम
आर्किटेक्ट का काम होता है कि,वे बिल्डिंग की डिजाइन और उसका स्ट्रक्चर तैयार करते हैं। इसके साथ ही वे, निर्माण प्रक्रिया की निगरानी करते हैं। एक Architects के तौर पर वे ऑफिस बिल्डिंग, व्यवसायों, स्टेडियमों, स्कूलों, मॉल और घरों जैसे डिजाइन का निर्माण करते हैं। वहीं इस पद पर काम करने वाले उम्मीदवारों को बढ़िया सैलरीी पैकेज मिलता है।
ये हैं प्रमुख शिक्षण संस्थान
.स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली
• पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर
• गोवा विश्वविद्यालय, वास्तुकला महाविद्यालय
• मुंबई विश्वविद्यालय, सर जे जे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।