Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Career Option: PCM से 12वीं करने वाले के पास इंजीनियरिंग के अलावा ये भी हैं करियर ऑप्शन, मिलेगी अच्छी सैलरी

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 05:53 PM (IST)

    आर्किटेक्चर फील्ड भी आज लोगों के बीच खूब पॉप्यूलर हो रहा है। दुनिया भर में आर्किटेक्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास यह एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए स्टूडेंट्स को बारहवीं गणित भौतिकी और रसायन विषय से पास होना चाहिए। इसके लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर नई दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर सहित अन्य संस्थान भी यह कोर्स कराते हैं। ।

    Hero Image
    Career Option: पीसीएम से 12वीं करने वाले के पास इंजीनियरिंग के अलावा ये भी हैं शानदार करियर ऑप्शन

    एजुकेशन डेस्क। Career Option: 12वीं साइंस स्ट्रीम करने के बाद करियर ऑप्शन की बात आती है तो सबसे पहले इंजीनयरिंग और मेडिकल का ही आता है। आमतौर पर पैरेंट्स हों या फिर रिलेटिव्स हर कोई कहता है कि पीसीबी किया है तो मेडिकल फील्ड में चले जाओ और पीसीएम किया तो इंजीनियरिंग। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि साइंस स्टूडेंट्स के पास केवल यही विकल्प हैं। छात्र-छात्राएं इन दोनों फील्ड को छोड़कर भी अन्य क्षेत्रों को चुन सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन- कौन से वे हैं फील्ड।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्किटेक्चर

    आर्किटेक्चर फील्ड भी आज लोगों के बीच खूब पॉप्यूलर हो रहा है। दुनिया भर में आर्किटेक्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स के पास यह एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए स्टूडेंट्स को बारहवीं गणित, भौतिकी और रसायन विषय से पास होना चाहिए। इसके लिए स्कूल ऑफ प्लानिंग ऐंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली और आईआईटी खड़गपुर सहित अन्य संस्थान भी यह कोर्स कराते हैं। इसको करने के बाद बतौर आर्टिटेक्ट अच्छी-खासी सैलरी ऑफर की जाती है।  

    पायलट

    एविएशन इंड्रस्टी में बतौर पायलट बनने के लिए अनिवार्य विषयों के रूप में स्टूडेंट्स को 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ पास होना चाहिए। अगर आप इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए यूपीएससी एनडीए एग्जाम, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDS), एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) और एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम को क्रैक करना होगा। एनडीए के जरिए वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ब्रांच में भर्ती होती है। यह भी एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। यहां सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को बढ़िया सैलरी पैकेज मिलता है।

    यह भी पढ़ें: UP के इस गांव में रहते है सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग, कोई डॉक्टर तो कोई है इंजीनियर, महिलाएं भी नहीं हैं पीछे

    मर्चेंट नेवी

    पीसीएम से 12वीं करने वालो के लिए मर्चेंट नेवी भी एक बेहतर करियर विकल्प है। इसके लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होती है। इसके बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है।

    ये भी हैं मौके

    कैंडिडेट्स चाहें तो एनिमेशन, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग समेत अन्य कोर्सेज हैं, जिनका चुनाव आप कर सकते हैं।