Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bareilly: डान बबलू श्रीवास्तव को लेने आएगी प्रयागराज पुलिस, हलचल तेज

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 07:23 PM (IST)

    प्रयागराज के प्रमुख सराफा कारोबारी पंकज महेंद्र के अपहरण और 10 करोड़ फिरौती मामले में पेशी होनी है। 11 अक्टूबर बुधवार को उसे प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन बरेली पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते फोर्स की अनुपलब्धता बताई। वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी कराए जाने का अनुरोध किया। चर्चा है कि बबलू को प्रयागराज पुलिस बरेली पुलिस फोर्स के समन्वय से रविवार को लेकर निकलेगी।

    Hero Image
    Bareilly: डान बबलू श्रीवास्तव को लेने आएगी प्रयागराज पुलिस (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बरेली। अपहरण और फिरौती मामले में सेंट्रल जेल में बंद डान बबलू श्रीवास्तव की 16 अक्टूबर को प्रयागराज कोर्ट में पेशी है जिसको लेकर बरेली में हलचल तेज हो गई है। उसे ले जाने के लिए शनिवार तक प्रयागराज पुलिस की एक टीम बरेली आ सकती है। फिर उसे रविवार को ले जाने की तैयारी है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, प्रयागराज के प्रमुख सराफा कारोबारी पंकज महेंद्र के अपहरण और 10 करोड़ फिरौती मामले में पेशी होनी है। 11 अक्टूबर बुधवार को उसे प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन, बरेली पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते फोर्स की अनुपलब्धता बताई। वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी कराए जाने का अनुरोध किया।

    यह भी पढ़ें: माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव : जिसकी हरकतों से खौफ खाता था प्रशासन, हुआ 'साइलेंट किलर' बीमारियाें का शिकार

    कोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी के अनुरोध को खारिज कर दिया और 16 अक्टूबर को बबलू को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश किये जाने का आदेश दिया। इसी के बाद से बरेली सेंट्रल जेल में हलचल बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें: जेल से जिला अस्पताल पहुंचा माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव, जांच में जुटी डाक्टरों की टीम

    चर्चा है कि बबलू को प्रयागराज पुलिस की टीम बरेली पुलिस फोर्स के समन्वय से रविवार को लेकर निकलेगी। इस पर अभी आधिकारिक रूप से कोई बोलने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को पूरी स्थिति साफ होगी।