Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: शेयर बाजार की तेजी रुकी, सेंसेक्स 440 अंक गिरा, निफ्टी 118 प्वाइंट गिरकर हुआ बंद

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 04:17 PM (IST)

    Share Market Close भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुझान अब खत्म हो गया है। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 440 अंक और निफ्टी 118 अंक गिरकर बंद हुआ है। आज रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ है। आइए जानते हैं कि आज बाजार में कौन टॉप -गेनर्स और लूजर्स है? (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Share Market Close: share market close 27 july 2023

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 440.38 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 66,266.82 अंक और निफ्टी118.40 अंक या 0.6 प्रतिशत गिरकर 19,659.90 अंक पर बंद हुआ।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स पैक में सिप्ला, आरईसी, कोलगेट, बिर्लसॉफ्ट, साइजीन इंटरनेशनल, डीएलएफ, टाटा कॉम, डॉ. लाल पैथलैब, केनरा बैंक, सन फार्मा, मुथूट फाइनेंस के शेयर बढ़त बंद हुए हैं। वहीं, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, वोडाफोन आइडिया, आरबीएल बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, नेस्ले, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के बाजारों में कैसा रहा कारोबार?

    एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.46 फीसदी और चीनी इंडेक्स शेनझेन 0.34 फीसदी ऊपर रहे। वहीं, यूरोपीय बाजार बुधवार को मोटे तौर पर गिरावट के साथ बंद हुए, फ्रांस का सीएसी और जर्मनी का डीएएक्स नीचे गिरकर बंद हुआ। यूके का एफटीएसई, अमेरिकी बाजार में एसएंडपी भी गिरकर बंद हुए।

    आज अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दर पर एलान किया गया। फेड ने पहले से ही संकेत दिया है कि ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा सकती है। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.01 प्रतिशत बढ़कर 83.76 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 922.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

    रुपया हुआ मजबूत

    गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की बढ़त के साथ 81.94 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इसकी कारण अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाना है। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर 5.25-5.50 प्रतिशत की रेंज कर दी। ये 16 वर्षों में सबसे अधिक है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.92 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 81.91 से 82.03 के दायरे में रही। रुपया शुक्रवार को अपने पिछले बंद स्तर 82.01 के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 81.94 (अनंतिम) पर बंद हुआ।