Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: दूसरे कारोबारी दिन में सुस्त रहा बाजार; सेंसेक्स 29 अंक गिरा, निफ्टी 8 अंक चढ़कर हुआ बंद

    मंगलवार 25 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार सुस्त रहा। सेंसेक्स जहां 29 अंक गिरकर 66355 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 8 अंक बढ़कर 19680 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 78 अंक टूटकर 45845 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप 115 अंक बढ़कर 29750 और बीएसई स्मॉल कैप 107 अंक बढ़कर 34279 पर बंद हुआ। पढ़िए किस सेक्टर में रही तेजी और मंदी।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 25 Jul 2023 05:54 PM (IST)
    Hero Image
    Share Market Closing: Sensex down 29 points, Nifty closes up 8 points

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: मंगलवार 25 जुलाई को शेयर बजार में सुस्त कारोबार हुआ। जहां सेंसेक्स 29 अंक टूटकर 66,355 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 8 अंक चढ़कर 19,680 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 78 अंक फिसलकर 45,845 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSE मिड कैप की अगर बात करें तो मिड कैप 115 अंक उछल कर 29,750 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 107 अंक के उछाल के साथ 34,279 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर रहे। वहीं एशियन पेंट्स, आईटीसी, एलएंडटी और एसबीआई टॉप लूजर रहे।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि

    भारतीय सूचकांक सपाट रेखा पर मंडरा रहे हैं, फेड नीति के महत्वपूर्ण निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अपने रियल्टी क्षेत्र को नीतिगत समर्थन प्रदान करने की चीन की प्रतिबद्धता के कारण धातु शेयरों में वृद्धि हुई, जबकि उपयोगिताओं में मांग और ऑपरेटिंग मार्जिन में सुधार की प्रत्याशा में वृद्धि हुई।

    किस सेक्टर में तेजी और मंदी?

    क्षेत्रीय सूचकांकों की बत करें तो बीएसई यूटिलिटीज में सबसे अधिक 3.36 प्रतिशत की वृद्धि हुई, धातु में (2.88 प्रतिशत), पावर में (2.69 प्रतिशत) और कमोडिटीज में (1.55 प्रतिशत) की तेजी देखी गई

    वहीं एफएमसीजी में 0.75 फीसदी की गिरावट आई, कैपिटल गुड्स में 0.64 फीसदी, रियल्टी में 40 फीसदी और बैंकेक्स में 0.37 फीसदी की गिरावट आई।

    अन्य बाजारों का हाल

    एशिया में अन्य जगहों पर मंगलवार को बाजार मिलेजुले बंद हुए, हैंग सेंग 4.10 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट 2.13 प्रतिशत और निक्केई 225 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

    यूरोपीय बाजार यूके के एफटीएसई 100 के 0.15 प्रतिशत ऊंचे कारोबार के साथ ऊपर की ओर बढ़ रहे थे। फ्रांस का CAC 40 जहां 0.24 फीसदी ऊपर था, वहीं गार्मनी का DAX 0.18 फीसदी ज्यादा था। अगर अमेरिकी बाजार की बात करें तो कल यानी सोमवार को अमेरिकी बाजार मोटे तौर पर बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें एसएंडपी 500 में 0.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

    सस्ता हुआ कच्चा तेल

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को 82.96 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।