Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stock Market Update: शेयर बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 18,100 से नीचे, एफएमसीजी स्टॉक में तेजी

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 10:38 AM (IST)

    Stock Market Update शुरुआती कारोबार में बाजार में उछाल देखा जा रहा है। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच पिछले दिन की गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क में तेजी आई। हालांकि बाजार का ट्रेंड उतार-चढ़ाव वाला रहा।

    Hero Image
    Stock Market Updates 5 January Nifty Sensex, Know all details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बुधवार की तेज गिरावट के बाद शेयर बाजार आज काफी हद तक संभलता हुआ नजर आ रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज तेजी देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही निफ्टी 18,100 से नीचे आ गया। सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी में एफएमसीजी टॉप सेक्टोरल गेनर बना हुआ है। इसके अलावा फार्मा शेयरों में खरीदारी देखी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट ओपन होने पर सेंसेक्स 44.66 अंक या 0.07% बढ़कर 60702.11 पर था । निफ्टी 17 अंक या 0.09% ऊपर 18060.00 पर था। लगभग 1459 शेयरों में तेजी आई, 537 शेयरों में गिरावट आई और 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पहले सत्र बीतते-बीतते शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 209.39 अंक चढ़कर 60,866.84 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 59 अंक बढ़कर 18,101.95 पर पहुंच गया।

    आज कैसा रहेगा बाजार का हाल

    सकारात्मक वैश्विक संकेतों को देखते हुए गुरुवार को बाजार में मजबूती की शुरुआत होने की उम्मीद है। यूएस एफओएमसी मिनटों में नए साल में दरों में बढ़ोतरी के धीमे होने का कोई संकेत नहीं मिला। WTI तेल की कीमतों में 5 फीसद की गिरावट के बाद US 10-वर्षीय बॉन्ड का प्रतिफल 3.71% तक गिर गया।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    सेंसेक्स 34.37 अंकों की गिरावट के साथ 60,623.08 पर और निफ्टी 5.20 अंकों की तेजी के साथ 18,048.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक से, एनटीपीसी, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एशियन पेंट्स प्रमुख विजेता रहे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक पिछड़ गए। एशिया में कहीं और, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे।

    बुधवार को अमेरिका में बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे।

    अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़ा

    कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ 82.73 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि लगातार विदेशी निधि के ऑउटफ्लो से निवेशक सतर्क बने हुए हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.75 पर खुला, फिर अपने पिछले बंद भाव से 9 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 82.73 पर पहुंच गया।

    बुधवार को रुपया अपने सर्वकालिक निम्न स्तर से उबरकर डॉलर के मुकाबले 82.82 पर बंद हुआ। इस बीच डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.04 प्रतिशत गिरकर 104.21 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.99 प्रतिशत बढ़कर 78.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

    ये भी पढ़ें-

    Share Market में निवेश का रिस्क करना है कम तो ऐसे करें अपने Portfolio का निर्माण

    नए साल में इन बातों को ध्यान में रख करें इन्वेस्टमेंट तो होगा फायदा, रिटर्न भी मिलेगा तगड़ा