Share Market में निवेश का रिस्क करना है कम तो ऐसे करें अपने Portfolio का निर्माण
आप शेयर बाजार में जिन-जिन कम्पनियों के शेयर खरीदते हैं उनका संग्रह पोर्टफोलियो कहलाता है। मान लीजिए आपने 15 कम्पनियों के शेयर में निवेश किया है ऐेसे में इन 15 कम्पनियों के शेयर का कुल संग्रह ही आपका पोर्टफोलियो होगा।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में निवेश को लेकर लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गई है। आज अधिकतर युवा सेविंग के साथ-साथ अपने निवेश का भी पोर्टफोलियो बना रहे हैं। ऐसे में अधिकतर युवाओं के लिए एक डाइवर्स पोर्टफोलियो बनाना काफी जरूरी है। एक डाइवर्स पोर्टफोलियो आपके रिटर्न को तो बढ़ाता ही है, साथ ही आपके रिस्क को भी कम करता है। ऐसे में आज हम जानेंगे एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाने के लिए कुछ खास बातें।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
क्या होता है पोर्टफोलियो
आप शेयर बाजार में जिन-जिन कम्पनियों के शेयर खरीदते हैं, उनका संग्रह पोर्टफोलियो कहलाता है। मान लीजिए आपने 15 कम्पनियों के शेयर में निवेश किया है, ऐेसे में इन 15 कम्पनियों के शेयर का कुल संग्रह ही आपका पोर्टफोलियो होगा।
एक अच्छे पोर्टफोलियो के लाभ
एक अच्छा पोर्टफोलियो कई सारे शेयर्स का संग्रह होता है। अच्छा पोर्टफोलियो होने से आपका रिस्क काफी कम हो जाता है। अक्सर ऐसा होता है कि किसी सेक्टर के शेयर मार्केट के द्वारा प्रभावित होते हैं। ऐसे में एक सेक्टर के ऊपर या नीचे होने पर उस सेक्टर की सभी कम्पनियों की कीमतें ऊपर या नीचे होते हैं। ऐसे में अगर आप ने एक ही सेक्टर में निवेश किया है तो इससे आपका रिस्क काफी बढ़ जाता है। इसीलिए अपने पोर्टफोलियो में अलग-अलग कम्पनियों के शेयर होने चाहिए।
अच्छे पोर्टफोलियो के लक्षण
एक अच्छा पोर्टफोलियो आपके फाइनेंनशियल गोल के आधार पर बनता है। इसलिए आपके पोर्टफोलियो में लॉन्ग टर्म निवेश व शॉर्ट निवेश के हिसाब से कम्पनियों के शेयर होने चाहिए। एक अच्छे पोर्टफोलियो में स्मॉल कैप, मिड कैप व लार्ज कैप कम्पनियों के शेयर होने चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको विभिन्न सेक्टर के शेयर भी रखने चाहिए। जैसे कि आपके निवेश में बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, FMCG के शेयर तो होने चाहिए, साथ ही वर्तमान स्थिति के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में आपको पावर, एंटरटेनमेंट व ऑटोमोबाइल के भी शेयर शामिल करने चाहिए।
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज ही 5paisa.com पर जाएं और अपने निवेश के सफर को और भी बेहतर बनाएं। साथ ही DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।