Stock market holiday: दशहरा के अवसर पर आज बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, करेंसी डेरिवेटिव भी रहेगा बंद, कल स्मॉल कैप इंडेक्स में आई थी 4% से अधिक की गिरावट
दशहरा के अवसर पर 24 अक्टूबर 2023 को भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बंद रहेंगे। आज इक्विटी इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी में कोई लेनदेन नहीं होगा और ना ही करेंसी डेरिवेटिव में ट्रेडिंग होगी। इसके अलावा आज कमोडिटी डेरिवेटिव्स में कारोबार भी आज के लिए बंद रहेगा। जानिए कल क्यों हुई थी बाजार में गिरावट पढ़िए क्या है पूरी खबर।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देश में आज दशहरा की धूम है। भगवान श्री राम का रावण पर विजय और नौ दिन के नवरात्र की समाप्ति पर आज देश भर में दशहरा या विजयादशमी मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय शेयर बाजार को दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 24 अक्टूबर, 2023 को बंद रहेंगे। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
करेंसी डेरिवेटिव भी आज रहेगा बंद
करेंसी डेरिवेटिव बाजार भी आज कारोबार के लिए बंद रहेगा। करेंसी डेरिवेटिव वायदा और विकल्प अनुबंध हैं जिसमें भविष्य में पूर्व-निर्धारित तिथि पर एक विशेष करेंसी जोड़ी की एक निर्दिष्ट राशि का कारोबार किया जाता है। इसके अलावा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी आज ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगी।
कल कैसा रहा बाजार
बाजार में कल यानी सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। दशहरा से पहले बाजार में शेयर बेचने की लूट मच गई। कल सेंसेक्स और निफ्टी में तेज फिसलन दर्ज की गई थी। जानकारों के मुताबिक बाजार में यह गिरावट बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण हुई है।
कल सेंसेक्स 825.74 अंक या 1.26 प्रतिशत टूटकर 64,571 और निफ्टी 260.90 अंक या 1.34 प्रतिशत फिसलकर 19,281 पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी 571.85 अंक या 1.31 प्रतिशत गिरकर 43,151 के स्तर पर बंद हुआ था।
4 प्रतिशत से अधिक गिरा था स्मॉल कैप
कल BSE मिड कैप 798 अंक या 2.51 प्रतिशत गिरकर 31,082.03 पर बंद हुआ और BSE स्मॉल कैप 1,595 या 4.18 प्रतिशत गिरकर 36,602 पर बंद हुआ था। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर कल सेंसेक्स में लाल निशान पर बंद हुए थे।
ये भी पढ़ें: TDS: क्या आपकी सैलरी से भी कटता है टीडीएस, तो जानें कैसे किया जाता है कैलकुलेट
वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस ही दो शेयर थे जो हरे निशान पर बंद हुए थे। शेयर बाजार अब 25 अक्टूबर को सुबह 9:15 बजे अपने निरधारित समय पर खुलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।