Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: लगातार सातवें कारोबारी सत्र में गिरकर बंद हुए बाजार, निफ्टी ने तोड़ा 17,500 का स्तर

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 04:11 PM (IST)

    Share Market Closing 24 February 2023 भारतीय शेयर बाजार आज लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स ने 59500 और निफ्टी ने 17500 का स्तर तोड़ दिया। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 82.74 पर बंद हुआ। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    stock market Close today 24 February 2023

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 141.87 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 59,463 अंक और निफ्टी 45.45 अंक या 0.26 प्रतिशत 17,465.80 अंक पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएसई पर गिरने वाले शेयरों का अनुपात अधिक रहा। आज फार्मा, एनर्जी और इन्फ्रा इंडेक्स, जबकि अन्य इंडेक्स पर दबाव देखा गया।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    निफ्टी पैक में डिवीज लैब्स, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, डॉ रेड्डी लैब्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, अपोलो हॉस्पीटल, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर बढ़त देखी गई।

    हिंडाल्को, अदाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, जेएसडब्लू स्टील, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी लाइफ और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।

    दुनिया के बाजारों का हाल

    एशिया में आज टोक्यो और जकार्ता के बाजार हरे निशान में, जबकि हांगकांग, ताइवान और शंघाई के गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में मिला जुला कारोबार हो रहा है। गुरुवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए थे। ब्रेंट क्रूड का एक डॉलर चढ़कर 1.08 प्रतिशत बढ़कर 83.10 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

    रुपये में 10 पैसे की गिरावट

    डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे गिरकर 82.74 पर बंद हुआ। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज की मुताबिक, रुपया 82.67 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद यह गिरकर 82.74 तक पहुंच गया। इससे पहले के सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.64 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.10 प्रतिशत बढ़कर 104.69 पर कारोबार कर रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    म्युनिसिपल बॉन्ड में ट्रेड करना अब होगा आसान, NSE ने लॉन्च किया Nifty India Municipal Bond Index

    G20 की बैठक में बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास - वैश्विक अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार, गहरी मंदी की उम्मीद कम

     

    comedy show banner
    comedy show banner