Share Market Open: हल्की बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 80 और निफ्टी 20 अंक चढ़ा
Share Market Today बीते दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। आज बाजार में हल्की बढ़त देखने को मिली है। शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला है। आज सेंसेक्स 89 और निफ्टी 27 अंक की बढ़त के साथ खुला है। बाजार खुलते वक्त निफ्टी पर लगभग 1802 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Share Market Update: मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 89.88 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 71,821.30 अंक पर खुला। निफ्टी 27.50 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,799.20 अंक पर पहुंच गया।
खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1802 शेयर बढ़त और 574 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर भारती एयरटेल, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स और एचसीएल टेक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर है।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, मारुति, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रही।
पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो नकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 518.88 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.08 फीसदी चढ़कर 78.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
सीमित दायरे में रुपया
आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.03 पर खुला और ग्रीनबैक के मुकाबले पिछले दिन के 83.03 के बंद स्तर को बनाए रखने से पहले 83.04 तक फिसल गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 83.03 पर बंद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।