Share Market Close: हफ्ते के पहले दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 350 और निफ्टी 80 अंक टूटे
Share Market Today आज सुबह शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था पर बाजार बंद होते समय मुख्य स्टॉक एक्सचेंज यानी कि बीएसई और एनएसई दोनों लाल निशान पर बंद हुए। आज सेंसेक्स और निफ्टी अंक गिरकर बंद हुए हैं। पिछले हफ्ते शुक्रवार को एनएसई लाइफ-टाइम हाई पर बंद हुआ। बाजार में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी पर असर डाला है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला था, लेकिन बाजार बंद होते समय दोनों सूचकांक यानी बीएसई और एनएसई गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को निफ्टी लाइफ-टाइम हाई पर बंद हुआ था।
आज सेंसेक्स 354.21 या 0.49% गिरकर 71,731.42 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 82.10 अंक या 0.38% टूटकर 21,771.70 अंक पर पहुंच गया।
बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.3-0.7 प्रतिशत नीचे हैं। वहीं, ऑटो, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की तेजी आई हैं। दूसरी तरफ बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट रुख पर बंद हुए।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
निफ्टी पर टॉप लूजर स्टॉक में यूपीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी लाइफ शामिल हैं, जबकि टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, बीपीसीएल, सन फार्मा और सिप्ला के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स कंपनियों में, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, मारुति, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट के साख बंद हुए। आज टाटा मोटर्स के शेयर लगभग 6 प्रतिशत की तेजी आई।
वहीं, सन फार्मा, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर भी टॉप गेनर रहे।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो हरे निशान में बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार मामूली गिरावट पर थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत गिरकर 76.92 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 70.69 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
रुपये में गिरावट
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरकर बंद हुआ। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.03 पर खुला और 83.00 से 83.07 के सीमित दायरे में कारोबार किया। अंततः ग्रीनबैक के मुकाबले रुपया 83.06 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद के मुकाबले 8 पैसे कम है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.98 पर स्थिर बंद हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।