Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Share Market Open: आज भी बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 274 और निफ्टी 91 अंक की बढ़त के साथ खुला

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 10:14 AM (IST)

    Share Market Today कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बाजार में तेजी जारी है। आज बीएसई और एनएसई हरे निशान पर खुला है। आज सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 67741 पर खुला ...और पढ़ें

    सेंसेक्स 274 और निफ्टी 91 अंक की बढ़त के साथ खुला

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।

    गुरुवार को शेयर बाजार के सटॉक एक्सचेंज हरे निशान पर खुला है। आज सेंसेक्स 304.06 अंक चढ़कर 67,771.05 पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। निफ्टी 97.65 अंक बढ़कर 20,167.65 के अपने जीवनकाल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 188.20 अंक बढ़कर 46097.60 अंक पर खुला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि आज एनएसई पर 1711 शेयर बढ़त के साथ और 218 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

    ये भी पढ़ें - Share Market Tips: निवेश करने के लिए कम से कम कितने पैसों की होती है जरूरत

    टॉप-गेनर्स और लूजर्स स्टॉक

    आज सेंसेक्स पैक में रेल विकास, एचडीएफसी बैंक, भेल (BHEL), बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, टाटा स्टील, रिलेंस, टीसीएस, इंफोसिस, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, किटक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, वोडाफोन आइडिया के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं।

    वैश्विक बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में, सियोल और शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत चढ़कर 92.28 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,631.63 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    रुपया हुआ मजबूत

    आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। आज रुपया 82.93 पर पहुंच गया। वहीं, बुधवार के सत्र में यह 83.01 पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक के अनुसार डॉलर 104.62 सपाट था। यह अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले वाले स्तर पर आ गया था।

    कल कैसा था बाजार

    बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 245.86 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,466.99 पर बंद हुआ था। निफ्टी पहली बार 20,000 अंक के ऊपर बंद हुआ, जो 76.80 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 20,070 पर पहुंच गया, जो अब तक का उच्चतम स्तर है।