Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Open: हरे निशान से शुरू हुआ जनवरी का आखिरी कारोबारी हफ्ता, सेंसेक्स 400 और निफ्टी 100 अंक चढ़कर खुला

    Share Market Today आज से जनवरी महीने का आखिरी कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया। आज सेंसेक्स 415.17 अंक और निफ्टी 124.90 अंक की बढ़त के साथ खुले हैं। पिछले हफ्ते शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आई तेजी ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। आज निफ्टी में ओएनजीसी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस अदाणी एंटरप्राइजेज एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 29 Jan 2024 09:56 AM (IST)
    Hero Image
    हरे निशान से शुरू हुआ जनवरी का आखिरी कारोबारी हफ्ता

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Stock Update: आज से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। जबकि, पिछले हफ्ते बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। आज सेंसेक्स 415.17 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,115.84 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 124.90 अंक या 0.58 प्रतिशत चढ़कर 21,477.50 अंक पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज दोनों मुख्य सूचकांक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त एनएसई पर 2063 शेयरों में तेजी और 512 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    निफ्टी पर ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अदाणी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स, बजाज ऑटो, बीपीसीएल और आईटीसी शेयर लाल निशान पर हैं।

    यह भी पढ़ें- Personal Finance: इन फाइनेंशियल सहूलियतों ने बनाई लोगों की जिंदगी को आसान, पिछले कुछ सालों में बदली गए कई वित्तीय काम

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

    सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर में रहे। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

    वैश्विक बाजार का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए थे।

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत चढ़कर 83.98 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,144.06 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

    भारतीय करेंसी में नरमी

    इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.14 पर खुला, फिर गिरकर 83.15 पर आ गया, जो पिछले बंद से 4 पैसे की गिरावट दर्शाता है। गुरुवार को सीमित कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 83.11 पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें- Share Market ने दुनिया में लहराया परचम, बरगद के पेड़ के नीचे से शुरू हुई ट्रेडिंग; आज बन गया विश्व का चौथा सबसे बड़ा बाजार