सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dollar Vs Rupee: शेयर मार्केट के हाई-रिकॉर्ड के बाद भारतीय करेंसी में आई तेजी, डॉलर के मुकाबले इतना बढ़ा रुपया

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 10:04 AM (IST)

    Dollar vs Rupee Price Today डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 83.26 पर है। इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.33 ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय करेंसी में आई तेजी (जागरण फाइल फोटो)

    बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में गुरुवार के कारोबारी सत्र में मजबूती देखी जा रही है। आज रुपया 8 पैसे रिकवर कर शुरुआती कारोबार में 83.26 पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय रुपये में तेजी की वजह शेयर बाजार में आई तेजी को माना जा रहा है। बीते दिन शेयर मार्केट रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। आज भी शेयर बाजार नए रिकॉर्ड पर खुला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि वैविदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा बड़े पैमाने पर इक्विटी खरीदारी के कारण भारतीय मुद्रा मजबूत हुई। हालाँकि, कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता ने भारतीय मुद्रा में तेज बढ़त को रोक दिया।

    यह भी पढ़ें- Happy Birthday Ratan Tata: एक डांट ने बदल दी रतन टाटा की जिंदगी, जानिए कैसा रहा बिजनेस टाइकून का सफर

    डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

    इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.33 पर खुला और इसके बाद यह 83.26 पर पहुंच गया। बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसा गिरकर अपने अब तक के न्यूनतम स्तर 83.34 पर बंद हुआ। शेयर मार्केट में आई तेजी ने रुपये को बढ़त हासिल करने में मदद की।

    डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

    दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.48 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.08 प्रतिशत गिरकर 79.41 डॉलर प्रति बैरल पर है।

    भारतीय शेयर बाजार मे कैसा रहा कारोबार?

    आज शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिला है। बीते दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। आज भी बाजार अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई सेंसेक्स 21.00 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 72,259.43 अंक पर खुला। निफ्टी 90.85 अंक चढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 21,745.60 पर पहुंच गया। एफआईआई की ओर से बुधवार को शेयर बाजार में 2,926.05 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

    यह भी पढ़ें- Year-ender 2023: Gold Vs Sensex किसने दिया निवेशकों को ज्यादा लाभ, पढ़िए पूरी डिटेल्स

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें