Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: तीन दिन की बढ़त का टूटा सिलसिला, सेंसेक्स 256 अंक गिरने के बाद लाल निशान पर हुआ बंद

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 05:34 PM (IST)

    Share Market Closing गुरुवार के कारोबारी दिन बेंचमार्क सेंसेक्स लगभग 256 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।बीएसई सेंसेक्स 255.84 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 64831.41 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 22 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।एनएसई का निफ्टी भी 93.65 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19253.80 पर बंद हुआ और इसके 35 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।

    Hero Image
    तीन दिन की बढ़त का टूटा सिलसिला, सेंसेक्स 256 अंक गिरने के बाद लाल निशान पर हुआ बंद

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार के कारोबारी दिन बेंचमार्क सेंसेक्स लगभग 256 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही इसकी तीन दिन की बढ़त का सिलसिला टूट गया। बीएसई सेंसेक्स 255.84 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 64,831.41 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 22 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचकांक बढ़त के साथ खुला और बाद में शुरुआती कारोबार में 65,178.33 के उच्चतम स्तर को छू गया। हालांकि, यह बढ़त बरकरार रखने में विफल रहा और अगस्त महीने के डेरिवेटिव अनुबंधों की समाप्ति पर बिकवाली के बीच दिन के उच्चतम स्तर से 553 अंक गिरकर 64,723.63 के निचले स्तर पर आ गया।

    एनएसई का निफ्टी भी 93.65 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,253.80 पर बंद हुआ और इसके 35 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए।

    टॉप गेनर्स और लूजर्स

    एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा 1.33 फीसदी की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक में 1.2 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.19 फीसदी, एसबीआई में 1.12 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.07 फीसदी, नेस्ले में 1.04 फीसदी और टीसीएस में 0.97 फीसदी की गिरावट आई।

    मारुति सुजुकी 2.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ अग्रणी रही। टाइटन 1.09 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.02 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.78 प्रतिशत आगे बढ़े।

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो आईसीआईसीआई बैंक और जियो फाइनेंसिया सर्विसेज भी बढ़त के साथ बंद हुए। व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स कमजोर रुझान के बावजूद 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

    दुनिया के बाजारों का हाल

    एशिया में, टोक्यो में निक्केई 225 0.9 प्रतिशत बढ़ा, जबकि हांगकांग में हैंग सेंग 0.6 प्रतिशत और सियोल में कोस्पी 0.2 प्रतिशत गिर गया। इस साल एपील-जून में चीनी आर्थिक वृद्धि 0.8 प्रतिशत तक गिरने के बाद चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.6 प्रतिशत गिर गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क सूचकांक ऊपर थे। लंदन में एफटीएसई 100 0.1 प्रतिशत से कम बढ़ा, पेरिस में सीएसी 40 0.2 प्रतिशत बढ़ा और फ्रैंकफर्ट में डीएएक्स 0.6 प्रतिशत बढ़ा।