Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 127 अंक चढ़कर बंद

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 05:09 PM (IST)

    हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार के शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 63142 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 127 अंक चढ़कर 18726 पर बंद हुआ। आज कच्चे तेल के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली।

    Hero Image
    Share Market Closing Sensex closed up by 350 points and Nifty by 127 points

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: कल गिरावट के बाद आज बुधवार 7 जून को शेयर बाजार में निवेशकों को मुनाफा हुआ। सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 63,142 पर बंद हुआ। निफ्टी 50, 127 अंक चढ़कर 18,726 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 110 अंक के उछाल के साथ 44,275 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं BSE मिड कैप 298 अंक चढ़कर 27,751 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 358 अंक की उछाल के साथ 31,533 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शयेरों में टॉप गेनर रहे।

    वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, बीपीसीएल, नेस्ले, एचडीएफसी लाइफ, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल के शेयर टॉप गेनर रहे।

    वहीं सिप्ला, कोटक महींद्रा, बजाज फाइनेंस, M&M, मारुति सुजुकी, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

    कच्चे तेल के भाव में मामूली उछाल

    ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.10 फीसदी चढ़कर 76.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल मंगलवार को 385.71 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे थे।

    अन्य बाजारों का हाल

    एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान पर समाप्त हुए, जबकि टोक्यो का बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।

    वहीं यूरोप के शेयर बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा था। अमेरिकी बाजार कल मंगलवार को सकारात्मक स्तर पर बंद हुआ था।

    रुपया हुआ मजबूत

    कल यानी 8 जून को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति के बैठक से पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 82.55 पर बंद हुआ। वहीं डॉलर सूचकांक, 0.10 प्रतिशत गिरकर 104.02 पर आ गया।