Kotak Mahindra Bank Q4 Result: 14 फीसदी से ज्यादा बढ़ा बैंक का प्रॉफिट, 1.5 रुपये के डिविडेंड का किया एलान
कोटक महिंद्रा बैंक ने आज वित्त वर्ष 23 के चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जहां बैंक को कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 4566 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट भी बढ़कर 3496 करोड़ रुपये हो गया है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अरबपति उद्योपति उदय कोटक की कोटक महिंद्रा बैंक ने आज वित्त वर्ष 23 के आखिरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का Q4 PAT 26.31 प्रतिशत साल दर साल ( YoY) और 25.20 प्रतिशत तिमाही दर तिमाही (QoQ) से बढ़कर ₹3,495.59 करोड़ हो गया।
बैंक ने Q4 में अपने कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट में 4,566 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है जो प्रॉफिट का 14.29 प्रतिशत है। जनवरी-मार्च 2023 के लिए कोटक बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,496 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 2,767 करोड़ रुपये था।
FY 23 में 23 फीसदी बढ़ा कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट
FY23 के लिए, बैंक का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 23 प्रतिशत बढ़कर 14,925 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 5.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कोर नेट इंटरेस्ट इन्कम 6,103 करोड़ रुपये हो गई है जो पिछले साल 4,521 करोड़ रुपये थी।
घटा एनपीए
बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक का ग्रास नॉन परफॉर्मिंग एसेट (जीएनपीए) 2.34 प्रतिशत से घटकर 1.78 प्रतिशत हो गई है। मार्च तिमाही में एनपीए 0.37 प्रतिशत रहा। कोटक बैंक का जीएनपीए वित्त वर्ष 22 के आखिरी तिमाही में 1.90 प्रतिशत था।
बैंक ने कहा कि उसने मार्च तिमाही में 22 लाख ग्राहक जोड़े हैं। 31 मार्च तक ग्राहक पिछले साल की समान तिमाही में 32.7 मिलियन की तुलना में 41.2 मिलियन थे। वित्त वर्ष 2012 के अंत में 311,684 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 23 के अंत में बैंक की जमा राशि 16.5 प्रतिशत बढ़कर 363,096 करोड़ रुपये हो गई।
डिविडेंड का किया एलान
बैंक ने अपने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये वाले फेस वैल्यू के प्रत्येक शेयर पर 1.5 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।