Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Closing: बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 339 और निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 05:00 PM (IST)

    हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 6 जुलाई को सेंसेक्स 339 अंक चढ़कर 65785 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 आज 98 अंक चढ़कर 19497 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 188 अंक की उछाल के साथ 45339 पर बंद हुआ। अगर कच्चे तेल की बात करें तो आज कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। जानिए आज कौन रहा सेंसेक्स और निफ्टी का टॉप गेनर और लूजर

    Hero Image
    Share Market Closing: Bright returns in the market, Sensex 339 and Nifty closed up by 98 points

    नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: कल शयेर बाजार में सपाट करोबार के बाद आज बाजार में फिर से रौनक लौटी। गुरुवार 6 जुलाई को सेंसेक्स 339 अंक चढ़कर 65,785 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 आज 98 अंक चढ़कर 19,497 पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक निफ्टी 188 अंक की उछाल के साथ 45,339 पर बंद हुआ। अगर बात BSE मिड कैप की करें तो मिड कैप 227 अंक उछलकर 29,222 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 219 अंक की चढ़कर 33,224 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और विप्रो के शेयर टॉप गेनर रहे।

    मारुति, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस और टाटा स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे।

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    M&M, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स, रिलायंस, बीपीसीएल, एनटीपीसी, ओएनजीसी, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।

    आईसर मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ, मारुति, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम, अदाणी पोर्ट्स, डीविस लैब, टाटा स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे।

    अन्य बाजारों का हाल

    एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं यूरोप में शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

    महंगा हुआ कच्चा तेल

    वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत चढ़कर 76.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी गतिविधि जारी रखी और बुधवार को उन्होंने 1,603.15 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

    जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि

    विदेशी निवेशक घरेलू बाजार को लगातार समर्थन दे रहे हैं, जिससे कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद चल रही तेजी को बनाए रखने में मदद मिल रही है। वैश्विक बाजार नकारात्मक रुझान प्रदर्शित कर रहे हैं, जो कठोर फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) मिनट्स और यूएस-चीन तनाव से प्रभावित है।