Share Market Close: गिरावट के साथ बंद हुआ पहला कारोबारी हफ्ता, सेंसेक्स 168 और निफ्टी 38 अंक टूटा
आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71315 पर और निफ्टी 38 अंक गिरकर 21418 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 275 अंक टूटकर 47867 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप शेयर 101 अंक ऊपर 36299 अंक पर बंद हुए जबकि बीएसई स्मॉल कैप शेयर 202 अंक ऊपर 42285 अंक पर बंद हुए। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
पीटीआई, नई दिल्ली। सोमवार 18 दिसंबर को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 पर बंद हुआ और निफ्टी 38 अंक टूटकर 21,418 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 के 16 शेयरों में तेजी और 34 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।
बैंक निफ्टी 275 अंक फिसलकर 47,867 के स्तर पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 101 अंक की तेजी के साथ 36,299 के स्तर पर हरे निशान पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 202 अंक चढ़कर 42,285 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर?
सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और मारुति के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं पावर ग्रिड, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
बजाज ऑटो, हिंडाल्को, अदाणी पोर्ट, सन फार्मा, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं पावर ग्रिड कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों की बात करें तो टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाल निशान पर बंद हुए जबकि सियोल का बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
कच्चा तेल हुआ सस्ता
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत गिरकर 76.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 9,239.42 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।