Share Market Close: आज भी हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 92 और निफ्टी 28 अंक चढ़कर हुआ बंद
आज सेंसेक्स 92 अंक बढ़कर 66023 पर और निफ्टी 28 अंक बढ़कर 19811 पर पहुंच गया। बीएसई मिड कैप 109 अंक बढ़कर 33517 पर पहुंच गया।हालांकि बैंक निफ्टी और बीएसई स्मॉल कैप के शेयरों में आज गिरावट आई। बैंक निफ्टी 239 अंक गिरकर 43449 पर और बीएसई स्मॉल कैप 251 अंक गिरकर 39577 पर बंद हुआ। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

पीटीआई, नई दिल्ली। बुधवार 22 नवंबर को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 92 अंक की तेजी के साथ 66,023 पर बंद हुआ और निफ्टी 28 अंक चढ़कर 19,811 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 109 अंक चढ़कर 33,517 पर बंद हुआ।
हालांकि आज बैंक निफ्टी और BSE स्मॉल कैप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बैंक निफ्टी 239 अंक गिरकर 43,449 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 251 अंक टूटकर 39,577 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
इंफोसिस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर आज टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
बीपीसीएल, सिप्ला, एनटीपीसी, इंफोसिस, पावर ग्रिड कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, कोटक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट, अदाणी एंटरप्राइजेज, M&M, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोल इंडिया के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों कि बात करें तो सियोल और टोक्यो हरे निशान में बंद हुए, जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।
आज सस्ता हुआ क्रूड
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत गिरकर 82.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी मंगलवार को 455.59 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।