Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Close: पहले कारोबारी दिन ही टूटा बाजार, सेंसेक्स 325 और निफ्टी 82 अंक गिरकर बंद; 5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा कोल इंडिया का शेयर

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 03:52 PM (IST)

    सोमवार को सेंसेक्स 325 अंक गिरकर 64933 पर और निफ्टी 82 अंक गिरकर 19443 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 105 अंक गिरकर 43891 अंक पर बंद हुआ। गिरावट के बीच आज मिडकैप के शेयरों में तेजी रही। आज बीएसई का मिडकैप 34 अंक बढ़कर 32817 पर बंद हुआ लेकिन स्मॉल कैप 2 अंक गिरकर 38814 पर पहुंच गया। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    BSE स्मॉल कैप आज 2 अंक टूटकर 38,814 के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज से शुरू हुए नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आज सेंसेक्स 325 अंक गिरकर 64,933 पर बंद हुआ और निफ्टी 82 अंक टूटकर 19,443 पर बंद हुआ।

    बैंक निफ्टी आज 105 अंक फिसलकर 43,891 पर बंद हुआ। गिरावट के बीच आज BSE मिड कैप तेजी देखने को मिली। मिड कैप आज 34 अंक उछल कर 32,817 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप आज 2 अंक टूटकर 38,814 के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: CSE Resumption: जल्द शुरू होगा Calcutta Stock Exchange, मार्च-अप्रैल 2024 तक चालू हो सकती हैं ट्रेडिंग

    5 प्रतिशत से अधिक चढ़ा कोल इंडिया

    केंद्र सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया के शेयर इन दिनों आसमान की बुलिंदियों पर है। सितंबर तिमाही नतीजों के बाद से कोल इंडिया के शेयर रॉकेट बना है। एनएसई पर आज कंपनी का शेयर 5.26 प्रतिशत या 17.45 रुपये चढ़कर 349.25 पर बंद हुआ।

    आपको बता दें कि सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल दर साल के हिसाब से 12.7 प्रतिशत बढ़कर 6,813.5 करोड़ रुपये हो गया था। आपको बता दें कि पिछले साल की समान अवधि में कोल इंडिया का प्रॉफिट 6,044 करोड़ रुपये था।

    सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

    M&M, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प और इंडसइंड के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

    वहीं बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस के शेयर टॉप लूजर रहे।

    ये भी पढ़ें: SIP Investment: एसआईपी में करते हैं निवेश? अपने इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

    कोल इंडिया, आयसर मोटर्स, हिंडाल्को, M&M, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप गेनर रहे।

    वहीं एसबीआई लाइफ, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, अपोलो हॉस्पिटल, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लाइफ के शेयर टॉप लूजर रहे।

    कल बाजार में दर्ज हुई थी तेजी

    कल यानी रविवार को दिवाली के शुभ अवसर पर बीएसई और एनएसई ने एक घंटे के लिए स्पेशल ट्रेडिंग का आयोजन किया था। इस मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 354 अंक चढ़कर 65,259 पर बंद हुआ था और निफ्टी 100 अंक उछल कर 19,525 पर बंद हुई थी।