Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mcap: टॉप 10 में से चार कंपनियों का संयुक्त एमकैप 23417 करोड़ रुपये हुआ कम, TCS और Infosys सबसे अधिक प्रभावित

    By AgencyEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sun, 12 Nov 2023 12:50 PM (IST)

    शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (एमकैप) पिछले कारोबारी सप्ताह में 23417.15 करोड़ रुपये गिर गया। इन चार कंपनियों में आईटी प्रमुख इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का पूंजीकरण सबसे अधिक गिर गया। आपको बता दें कि बीएसई इंडेक्स पिछले सप्ताह 540.9 अंक यानी 0.84 फीसदी चढ़ा है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

    Hero Image
    पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 540.9 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़ा है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। पिछले कारोबारी हफ्ते में टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार कंपनियों का संयुक्त मार्केट वैल्यूएशन (MCap) 23,417.15 करोड़ रुपये गिरा है।

    इन चार कंपनियों में से आईटी प्रमुख इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप सबसे ज्यादा गिरा है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क 540.9 अंक या 0.84 प्रतिशत बढ़ा है।

    इन कंपनियों का घटा एमकैप

    पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस जैसी कंपनियों का एमकैप कम हुआ है।

    इन कंपनियों के एमकैप में हुई बढ़ोतरी

    एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस जैसी कंपनियों का एमकैप संयुक्त रूप से 17,386.45 करोड़ रुपये बढ़ा है।

    किस कंपनी का कितना घटा एमकैप?

    इंफोसिस का एमकैप 8,465.09 करोड़ रुपये घटकर 5,68,064.77 करोड़ रुपये रह गया, जो शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक है।

    हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 5,133.85 करोड़ रुपये घटकर 5,84,284.61 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 3,213.62 करोड़ रुपये घटकर 15,65,781.62 करोड़ रुपये रह गया।

    इन कंपनियों का इतना बढ़ा एमकैप

    एचडीएफसी बैंक 5,236.31 करोड़ रुपये बढ़कर 11,31,079.20 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 3,520.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,57,563.38 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 1,115.58 करोड़ रुपये चढ़कर 5,17,092.02 करोड़ रुपये हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटीसी का एमकैप 3,304.93 करोड़ रुपये चढ़कर 5,44,004.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का एमकैप 2,669.67 करोड़ रुपये बढ़कर 5,25,756.89 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 1,539.04 करोड़ रुपये बढ़कर 4,51,143.08 करोड़ रुपये हो गया।

    क्या है टॉप 10 कंपनियों की रैकिंग?

    टॉप 10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के बार फिर से टॉप पर रहा है। दूसरे नंबर पर टीसीएस, तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक, चौथे नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक, पांचवे स्थान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर, छठे स्थान पर इंफोसिस, सातवें स्थान पर आईटीसी, आठवें नंबर पर भारती एयरटेल, नौवें स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक और दसवें स्थान पर बजाज फाइनेंस है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner