Share Market Close: बाजार ने किया आज अच्छा कमबैक, मंगलवार को सेंसेक्स 275 और निफ्टी 89 अंक चढ़कर हुआ बंद
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 275 अंक बढ़कर 65930 पर और निफ्टी 89 अंक बढ़कर 19783 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 104 अंक ऊपर 43689 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप शेयर 45 अंक बढ़कर 33407 पर बंद हुए जबकि बीएसई स्मॉल कैप शेयर 78 अंक बढ़कर 39829 पर बंद हुए। आज कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

पीटीआई, नई दिल्ली। लगातार दो दिन से जारी बाजार में गिरावट आज थम गई। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट के बाद कल सोमवार को भी बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।
मेटल, बैंकिंग और एनर्जी शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी के रुझान के बाद बाजार में तेजी आई है। आज सेंसेक्स 275 अंक चढ़कर 65,930 पर बंद हुआ और निफ्टी 89 अंक उछलकर 19,783 पर बंद हुआ।
बैंक निफ्टी 104 अंक की तेजी के साथ 43,689 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 45 अंक चढ़कर 33,407 तो वहीं BSE स्मॉल कैप 78 अंक की तेजी के साथ 39,829 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, मारुति, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी, डीविस लैब के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं कोल इंडिया, ओएनजीसी, बीपीसीएल, एलटीआईमाइंडट्री, टेक महिंद्रा, लार्सन, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों में, सियोल हरे निशान पर, जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाल निशान पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार मिश्रित रुख पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए क्योंकि बॉन्ड यील्ड कम होने के साथ-साथ डॉलर भी कमजोर हुआ।
सस्ता हुआ क्रूड
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत गिरकर 81.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 645.72 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।