Move to Jagran APP

बहन को नकल कराने के लिए भाई बन गया फर्जी पुलिसवाला, 'सैल्यूट' से यूं खुल गई पोल

Akola Fake Police News महाराष्ट्र के अकोला में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स नकली पुलिसकर्मी बनकर एचएससी एग्जाम सेंटर आया था। आरोपी अपनी बहन को चिट देने आया था। आरोपी की बहन 12वीं कक्षा की छात्रा है। पुलिस ने उसे धोखाधड़ी करने और एक सरकारी कर्मचारी की नकल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Manish Negi Published: Thu, 22 Feb 2024 02:41 PM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2024 02:45 PM (IST)
महाराष्ट्र में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

एजेंसी, अकोला। महाराष्ट्र के अकोला जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। अपनी बहन को परीक्षा में चीटिंग कराने के लिए एक शख्स नकली पुलिसवाला बन गया। हालांकि, एग्जाम सेंटर पर मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

loksabha election banner

बहन को चिट देने आया था शख्स

ये मामला अकोला जिले के एचएससी एग्जाम सेंटर का है। 24 वर्षीय आरोपी का नाम अनुपम मदान खांदरे है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की बहन 12वीं कक्षा की छात्रा है। वो अपनी बहन को परीक्षा में नकल करवाना चाहता था। इसलिए, उसने पुलिस की वर्दी पहनी थी। हालांकि, उसकी कोशिश सफल नहीं हुई।

नकली पुलिसकर्मी बनने के लिए आरोपी ने पुलिस की फर्जी वर्दी पहनी हुई थी। नकली वर्दी पहनकर वो पाटुर शहर के शाहबाबू उर्दू हाई स्कूल में घुस गया। हालांकि, एक गलती के कारण यहां पकड़ा गया।

सैल्यूट के तरीके पर हुआ शक

दरअसल, स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए कुछ स्कूल अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। पुलिस अधिकारी को देखकर अनुपम उन्हें सैल्यूट करने लगा। अनुपम के सैल्यूट को देखकर उन्हें कुछ शक हुआ। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को एहसास हुआ कि अनुपम ने पुलिस की नकली वर्दी पहनी हुई है, क्योंकि उसकी सिलाई खराब थी।

19 मार्च तक चलेगी परीक्षा

शक होने पर पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि अनुपम अपनी बहन को चिट देने के लिए आया था। उसे धोखाधड़ी करने और एक सरकारी कर्मचारी की नकल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हुई जो 19 मार्च तक चलेगी।

ये भी पढ़ें:

CM से लेकर मंत्री तक की गाड़ी को लाल बत्ती पर लगाना होगा ब्रेक, खत्म हुआ VVIP कल्चर, आम लोगों की मिली बड़ी राहत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.