Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: नागपुर में चोरी की कोशिश को नाकाम करने पर दो लोगों ने भारतीय वायुसेना के कर्मचारी पर किया हमला

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 03:45 PM (IST)

    गिटखदान पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आरोपी ने 31 अगस्त की सुबह एक स्कूल में चोरी का कोशिश कर रहे थे जब भारतीय वायुसेना में ड्राइवर प्रकाश कोहले जिनकी उम्र 52 साल है उन्हें कुछ गड़बड़ का एहसास हुआ और उन्होंने उसी वक्त शोर मचा दिया। उनके शोर मचाते ही उस समय दोनों आरोपी घटनास्थल से नौ-दो ग्यारह हो गए।

    Hero Image
    अधिकारी ने बताया कि प्रकाश कोहले पर हमला करने के बाद से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

    नागपुर, पीटीआई। महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक पुलिस अधिकारी ने 3 सितंबर (रविवार) को बताया कि नागपुर के गोरेवाड़ा इलाके में चोरी की कोशिश को नाकाम करने के बाद दो लोगों ने भारतीय वायु सेना के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने दी घटना की जानकरी

    गिटखदान पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों आरोपी ने 31 अगस्त की सुबह एक स्कूल में चोरी का कोशिश कर रहे थे, जब भारतीय वायुसेना में ड्राइवर प्रकाश कोहले, जिनकी उम्र 52 साल है उन्हें कुछ गड़बड़ का एहसास हुआ और उन्होंने उसी वक्त शोर मचा दिया। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि उनके शोर मचाते ही उस समय दोनों आरोपी घटनास्थल से नौ-दो ग्यारह हो गए।

    आरोपियों में से एक ने प्रकाश कोहले के साथ किया दुर्व्यवहार

    वहीं दुसरे दिन सुबह 9:30 बजे, जब प्रकाश कोहले अपने बेटे के साथ घूम रहे थे, तो दोनों आरोपियों में से एक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद, 1 सितंबर को रात 9:30 बजे दोनों मोटरसाइकिल पर आए और कोहले पर हमला कर दिया।

    आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

    अधिकारी ने बताया कि प्रकाश कोहले पर हमला करने के बाद से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि हमले और अन्य अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत दोनों आरोपियों पर आरोप लगाए गए हैं।