Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर कोई जानता है कि...' नितिन गडकरी के खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस नेता ने जीत-हार को लेकर दिया ये जवाब

    Lok Sabha Elections 2024 कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी के खिलाफ कांग्रेस ने विकास ठाकरे को उतारा है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का आभार जताया है। कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि यह चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है। मतदाता यह नहीं बताते कि वे किसे वोट देंगे।

    By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Sun, 24 Mar 2024 10:45 AM (IST)
    Hero Image
    नितिन गडकरी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे विकास ठाकरे (फोटो एएनआई)

    एएनआई, नागपुर। Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र की चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी के खिलाफ पार्टी ने विकास ठाकरे को उतारा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने विकास ठाकरे को दिया टिकट

    हालांकि, कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव का टिकट दिए जाने पर अब कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है

    क्या बोले विकास ठाकरे?

    महाराष्ट्र के नागपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने कहा कि मैं कांग्रेस पर भरोसा जताने के लिए आभारी हूं। यह सीट वीआईपी नहीं है और चुनाव में कुछ भी चुनौती नहीं है। मतदाता यह नहीं बताते कि वे किसे वोट देंगे। चुनाव में कौन जीतेगा, यह स्पष्ट नहीं है। यह चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है और मेरा मानना है कि हर कोई जानता है कि नागपुर किस विचारधारा का समर्थन करेगा।

    नितिन गडकरी के खिलाफ चुनावी ताल ठोकेंगे विकास ठाकरे

    बता दें कि नागपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने नितिन गडकरी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने विधायक विकास ठाकरे पर भरोसा जताया है। वह नागपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक हैं।

    यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: 'अगर ये किया होता तो गिरफ्तार नहीं होते', हिमंत सरमा ने बताया कैसे बच सकते थे केजरीवाल

    यह भी पढ़ें- Congress List: बनारस से अजय राय तो राजगढ़ से दिग्विजय सिंह लड़ेंगे चुनाव; कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी