Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congress List: बनारस से अजय राय तो राजगढ़ से दिग्विजय सिंह लड़ेंगे चुनाव; कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी

    कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के शनिवार देर रात 46 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी। पार्टी ने दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दिया है। वहीं पार्टी ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ वाराणसी से मैदान में उतारा है। इमरान मसूद सहारनपुर से वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे।

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sun, 24 Mar 2024 12:53 AM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की। इसमें मध्य प्रदेश के 12, उत्तर प्रदेश के नौ, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के दो-दो प्रत्याशी भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मुकाबला करने के लिए वाराणसी से उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय को मैदान में उतारा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीट से मैदान में होंगे दिग्विजय सिंह

    कांग्रेस ने अपने अनुभवी नेता दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश के राजगढ़ से प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही कांग्रेस अब तक लोकसभा चुनाव के लिए कुल 183 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में है और वह राज्य 80 में से 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की जिन नौ सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें से दो मुस्लिम हैं।

    अमरोहा से दानिश अली को मिला टिकट

    पार्टी ने अमरोहा से दानिश अली, सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी(एससी) से तनुज पूनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदल प्रसाद को चुनावी महासमर में उतारा है।

    मध्य प्रदेश से 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान

    मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सागर से गुड्डू राजा बुंदेला, रीवा से नीलम मिश्रा, शहडोल से फुंदेलाल सिंह, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत, हौशंगाबाद से संजय शर्मा, भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, उज्जैन से महेश परमार, मंदसौर से दिलीप सिंह गुज्जर, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और इंदौर से अक्षय बाम को टिकट दिया गया है।

    हरिद्वार से विरेन्द्र रावत को मिला टिकट

    उत्तराखंड में पार्टी ने नैनीताल-उधमसिंह नगर से प्रकाश जोशी और हरिद्वार से विरेन्द्र रावत को प्रत्याशी बनाया है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से लाल सिंह और जम्मू से रमन भल्ला को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

    यह भी पढ़ेंः 'कांग्रेस के कई खाते, सिर्फ तीन-चार खाते अटैच हुए; फ्रीज नहीं': बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोपों को लेकर साधा निशाना

    इन राज्यों से भी उतरे गए प्रत्याशी

    इसके अलावा तमिलनाडु के सात, महाराष्ट्र के चार, राजस्थान के तीन, मणिपुर के दो और मिजोरम, बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, असम और छत्तीसगढ़ के एक-एक प्रत्याशी के नाम पार्टी ने घोषित किए हैं। पार्टी ने राजस्थान में नागौर संसदीय क्षेत्र हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लिए छोड़ दिया है।