Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हंसते रहो और हंसाते रहो...' ये क्या PM मोदी को भी चाय पिलाना चाहते हैं बिल गेट्स से मिलने वाले 'डॉली'

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 07:05 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मीम्स की दुनिया में फेमश डॉली चायवाला से मुलाकात की और उसकी टपरी की चाय की चुस्की भी ली। बिल गेट्स ने डॉली की ...और पढ़ें

    Hero Image
    नागपुर का फेमस डॉली चायवाला (फाइल फोटो)

    एएनआई, नागपुर। आपदा में अवसर... इसका जीता-जागता उदाहरण है एक चायवाला... चायवाला बोलने पर आप MBA चायवाला के बारे में मत सोचने लगियेगा, क्योंकि हम MBA चायवाला की नहीं, बल्कि नागपुर के 'डॉली चायवाला' की बात कर रहे हैं, जो अपने हेयरस्टाइल, कपड़ों और केटीएम बाइक की वजह से मीम्स की दुनिया में फेमस हो गया... और अभी डॉली चायवाला की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने डॉली चायवाला से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल गेट्स को नहीं जानता था डॉली चायवाला

    डॉली चायवाला बिल गेट्स को नहीं जानता था, उसे सिर्फ यह लगा कि कोई विदेशी व्यक्ति आए हुए हैं, तो उन्हें चाय पिला देता हूं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में डॉली चायवाला ने बताया,

    मेरे को बिल्कुल पता नहीं था, मैं तो समझा था कि विदेशी व्यक्ति (बिल गेट्स) हैं और इनको चाय पिलानी चाहिए, तो मैं चाय पिला दी। मेरे को बिल्कुल भी अनुभव नहीं था...

    यह भी पढ़ें: 'वन चाय प्लीज', जब डॉली चायवाला से मिले बिल गेट्स; भारत की तारीफ में कह दी दिल जीतने वाली बात

    जब संवाददाता ने चाय पीने के बाद बिल गेट्स ने क्या कहा सवाल किया तो इस पर डॉली चायवाला ने बताया- वॉव, डॉली की चाय... हमारी कोई बातचीत नहीं हुई, बस वो हमारे बगल में खड़े थे। मैं चाय बना रहा था और जैसे ही चाय बनने पर उनके हाथ में चाय दे दी...

    'डॉली चायवाला' ने क्या कुछ कहा?

    बिल गेट्स से मिलने के बाद डॉली चायवाले उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि उन्हें चाय पिलाकर आया हूं। इस बीच, संवाददाता ने डॉली चायवाले से सवाल किया कि भविष्य में आप किसे चाय पिलाना चाहेंगे? इस पर उन्होंने कहा,

    मैं नरेन्द्र मोदी जी को चाय पिलाना चाहता हूं... अगर वो हमारे पास आएंगे, तो उन्हें मैं पक्का चाय पिलाऊंगा। मैं चाहता हूं कि जीवनभर सभी को मुस्कुराकर चाय पिलाता रहूं। हंसते रहो और हंसाते रहो।

    यह भी पढ़ें: Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates कर रहे 'चाय पे चर्चा', शेयर किया ये मजेदार वीडियो

    View this post on Instagram

    A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)