Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates कर रहे 'चाय पे चर्चा', शेयर किया ये मजेदार वीडियो

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 09:10 AM (IST)

    बिल गेट्स भारत आकर चाय की चुस्कियां ले रहे हैं। बिल गेट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। बिल गेट्स ने भारत आकर Dolly Chaiwala की चाय ऑर्डर की। यहां उन्होंने चाय की चुस्कियां भरते हुए भारत की तारीफों के पुल बांधे हैं। मालूम हो कि Dolly Chaiwala सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।

    Hero Image
    Microsoft के को-फाउंडर Bill Gates भारत में ले रहे चाय की चुस्कियां

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर ओर पूर्व सीईओ बिल गेट्स इन दिनों भारत आए हुए हैं।

    भारत आने के साथ ही बिल गेट्स अपनी अलग-अलग एक्टिविटी को लेकर इन दिनों इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

    इसी कड़ी में बिल गेट्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा तो देखना चाहिए।

    बिल गेट्स भारत विजिट के दौरान चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि बिल गेट्स इस चाय का मजा Dolly Chaiwala से ले रहे हैं। मालूम हो कि Dolly Chaiwala एक पॉपुलर सोशल मीडिया पर्सनैलिटी है, जिसकी चाय हर कोई पीना पसंद करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल गेट्स ने बनवाई अपने लिए स्पेशल चाय

    वीडियो में बिल गेट्स Dolly Chaiwala से एक चाय ऑर्डर करते दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ऑर्डर मिलने के साथ ही Dolly Chaiwala झटपट एक खास अंदाज से चाय बना रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bill Gates (@thisisbillgates)

    देखते ही देखते चाय तैयार हो जाती है और बिल गेट्स को उनकी गर्मागर्म चाय कांच के गिलास में उनके हाथ थमा दी जाती है।

    ये भी पढ़ेंः Lava Blaze Curve 5G: 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ रहा लावा का नया फोन, कंपनी ने जारी किया नया अपडेट

    बिल गेट्स भी बोल- अद्भुत है भारत

    इस वीडियो में बिल गेट्स कहते नजर आते हैं कि भारत में हर जगह इनोवेशन खोजी जा सकती है। आप जहां जाते हैं वहीं इनोवेशन मिलता है। यहां तक कि एक सिंपल सी चाय भी यहां बेहतरीन है।

    बिल गेट्स आगे कहते हैं कि वे दोबारा भारत आने के लिए उत्सुक हैं। भारत जो कि अद्भुत इनोवेशन का घर है, जहां जिंदगी जीने के नए सरीखे हैं।