Bill Gates Chai Video: 'वन चाय प्लीज', जब डॉली चायवाला से मिले बिल गेट्स; भारत की तारीफ में कह दी दिल जीतने वाली बात
Bill Gates Chai Video बिल गेट्स जब भी भारत आते हैं तो हमेशा कोई ऐसी वीडियो और फोटो साझा करते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती है। इस समय भी बिल गेट्स भारत यात्रा पर हैं और उन्होंने इस बार सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाले से मुलाकात कर वीडियो साझा किया है। वीडियो में बिल गेट्स डॉली चायवाले से बातचीत करते हुए चाय का आनंद लेते दिखे।

जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bill Gates Chai Video माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जब भी भारत आते हैं तो हमेशा कोई ऐसी वीडियो और फोटो साझा करते हैं जो चर्चा का विषय बन जाती है। इस समय भी बिल गेट्स भारत यात्रा पर हैं और उन्होंने इस बार सोशल मीडिया स्टार डॉली चायवाले से मुलाकात कर वीडियो साझा किया है।
डॉली चायवाले से मिले बिल गेट्स
दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स हमेशा की तरह भारत को एक्सपलोर करते दिखे। इस बार वो सोशल मीडिया पर फेमस डॉली चायवाले के पास चाय पीने पहुंचे। वीडियो में बिल गेट्स डॉली चायवाले से बातचीत करते हुए चाय का आनंद लेते दिखे।
'भारत में हर जगह मिलेगा इनोवेशन'
भारत दौरे पर आए अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन ने जैसे ही वीडियो पोस्ट किया, वो वायरल हो गया। वीडियो के साथ साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने भारत की इनोवेशन संस्कृति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "भारत में आप हर जगह इनोवेशन देखेंगे, यहां तक कि एक साधारण चाय की तैयारी में भी।"
वीडियो में बिल गेट्स बोले- एक चाय देना प्लीज
डॉली चायवाला की सड़क किनारे चाय की दुकान नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास स्थित है। सोशल मीडिया पर लोकप्रिय चाय बेचने वाले डॉली के पास जैसे ही बिल गेट्स पहुंचते है, वो उन्हें एक चाय देने को कहते हैं।
इसके बाद डॉली चायवाला अपने खास अंदाज में चाय बनाता दिखता है। वीडियो के अंत में बिल चाय का आनंद लेते दिखते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।