नागपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री में धमाका, सात लोग घायल; आसमान में दिखा धुएं का गुबार
महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक एल्युमीनियम इकाई में हुए विस्फोट हो गया। इस घटना में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम सात बजे उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ जिसका धुआं करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।
एएनआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागरपुर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक एल्युमीनियम इकाई में हुए विस्फोट हो गया। इस घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम सात बजे उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ, जिसका धुआं करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।
घटना में सात लोग घायल
मामले को लेकर उमरेड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सात लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फर्म एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाती है। आग को और तेज करने के लिए एल्युमीनियम पाउडर का इस्तेमाल जारी है।
आग पर काबू पाने का अभियान जारी है, हालांकि मौके पर मौजूद कुछ अधिकारियों ने कहा कि एल्युमीनियम पाउडर के पूरी तरह जल जाने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सकेगा।
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at an Aluminium foil manufacturing company in Umred MIDC in Nagpur district. Six people were injured, two of them are critical. They have been shifted to Nagpur Government Medical College and Hospital. More details awaited: Dhanaji Jalak,… https://t.co/BRE1zTNliE pic.twitter.com/njnCMdEBFc
— ANI (@ANI) April 11, 2025
यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की जांच में पूरी मदद करेगी महाराष्ट्र सरकार, CM फडणवीस ने कर दिया एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।