Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागपुर में एल्युमिनियम फैक्ट्री में धमाका, सात लोग घायल; आसमान में दिखा धुएं का गुबार

    महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक एल्युमीनियम इकाई में हुए विस्फोट हो गया। इस घटना में 7 लोगों के घायल होने की खबर है। दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम सात बजे उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ जिसका धुआं करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

    By Agency Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Fri, 11 Apr 2025 11:50 PM (IST)
    Hero Image
    नागपुर में एल्युमीनियम इकाई में धमाका। (फोटो- वीडियोग्रैब)

    एएनआई, नागपुर। महाराष्ट्र के नागरपुर जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक एल्युमीनियम इकाई में हुए विस्फोट हो गया। इस घटना में सात लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट शाम सात बजे उमरेड एमआईडीसी में एमएमपी एल्युमीनियम इंडस्ट्रीज में हुआ, जिसका धुआं करीब एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।

    घटना में सात लोग घायल

    मामले को लेकर उमरेड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि सात लोग घायल हुए हैं। उनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फर्म एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाती है। आग को और तेज करने के लिए एल्युमीनियम पाउडर का इस्तेमाल जारी है।

    आग पर काबू पाने का अभियान जारी है, हालांकि मौके पर मौजूद कुछ अधिकारियों ने कहा कि एल्युमीनियम पाउडर के पूरी तरह जल जाने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की जांच में पूरी मदद करेगी महाराष्ट्र सरकार, CM फडणवीस ने कर दिया एलान

    यह भी पढ़ें: महिला ने पहले सोशल मीडिया से की दोस्ती, फिर ठाणे के शिक्षक को लगा दिया 66 लाख रुपये का चूना; कैसे बनाया शिकार?