Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा की जांच में पूरी मदद करेगी महाराष्ट्र सरकार, CM फडणवीस ने कर दिया एलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अमरीका से प्रत्यर्पित कर लाए गए पाकिस्तान मूल के आतंकी तहव्वुर राणा की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को महाराष्ट्र सरकार पूरी मदद करेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे दिल पर बोझ था कि कसाब को तो हमने फांसी दे दी लेकिन षड्यंत्र करने वाला अभी बाकी है।
राज्य ब्यूरो, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अमरीका से प्रत्यर्पित कर लाए गए पाकिस्तान मूल के आतंकी तहव्वुर राणा की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को महाराष्ट्र सरकार पूरी मदद करेगी।
अब उसे हमारी न्याय व्यवस्था का सामना करना होगा- फडणवीस
फडणवीस ने राणा को भारत लाए जाने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पहले तो मुझे इस बात का बहुत हर्ष है कि मुंबई पर हमला करने में जिन्होंने षड्यंत्र रचा ऐसे तहव्वुर राणा को भारत सरकार सफलता के साथ भारत में लाई है। अब उसे हमारी न्याय व्यवस्था का सामना करना होगा।
फडणवीस ने कहा कि हमारे दिल पर बोझ था
फडणवीस ने कहा कि हमारे दिल पर बोझ था कि कसाब को तो हमने फांसी दे दी, लेकिन षड्यंत्र करने वाला अभी बाकी है। तो अब उसको भी यहां लाने का काम भारत सरकार ने किया है।
उसके लिए मैं विशेष रूप से उन तमाम मुंबईकरों की ओर से जिन्होंने अपने परिवारजनों को इस हमले में खोया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। जहां तक उसकी जांच का सवाल है, उसका नेतृत्व एनआईए कर रही है।
महाराष्ट्र सरकार करेगी पूरी मदद
महाराष्ट्र सरकार की ओर से और विशेषकर मुंबई पुलिस की ओर से एनआईए को जो भी इसमें आवश्यकता होगी वह सारी चीजें हम उन्हें देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।